Pune News : जलगांव जिला मराठा विद्याप्रसारक सहकारी समाज मर्यादित संस्था के संचालक का अपहरण, गले पर चाकू रखकर इस्तीफा के लिए बनाया दबाव, 5 लाख फरौती मामले में 28 लोगों पर कोथरूड में FIR

पुणे : ऑनलाइन टीम  – जलगांव जिला मराठा विद्याप्रसारक सहकारी समाज मर्यादित संस्था के एक संचालक का अपहरण कर उन्हें सदाशिव पेठ के एक फ्लैट पर बंदकर उनके गले पर चाकू रखकर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। साथ ही फिरौती के रूप में 5 लाख रुपए लेकर जळगाव में जाकर संस्था में तोड़फोड़ की।

इस मामले में पुणे के कोथरुड पुलिस थाने में तानाजी भोईटे, निलेश भोईटे, वीरेंद्र भोईटे सहित 28 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है। घटना की शिकायत विजय पाटील (52) ने दर्ज कराई है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता जलगांव से है और वकील है। वह  मराठा विद्याप्रसारक सहकारी समाज मर्यादित संस्था, जलगांव के निदेशक हैं। दरअसल आरोपी ने शिकायतकर्ता से संगठन के दस्तावेज सौंपने के बहाने पुणे बुलाया था। जब वह पुणे आया तो आरोपी ने उसे गाली देना और परेशान करना शुरू कर दिया। उसे जबरन एक वाहन में डालकर सदाशिव पेठ के एक फ्लैट में ले गया। उन्होंने वहां उसके हाथ-पैर बांध दिए और उन्हें पीटा।

इतना ही नहीं आरोपी ने शिकायतकर्ता के गर्दन और पेट में चाकू से चोट पहुंचाया। उन्होंने उस व्यक्ति को भी रोक लिया जो शिकायतकर्ता के साथ आया था। आरोपी ने कहा कि निदेशकों से इस्तीफा देने को कहा साथ ही एमपीडीए के अपराध में शामिल होने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की फिरौती ली। बाद में आरोपी ने जलगांव जाकर संस्था में घुसकर तोड़फोड़ की। साथ ही पैसे व सोने भी लूट लिए थे।

यह घटना जनवरी 2018 से जनवरी 2021 बीच घटी। हालांकि शिकायत शिकायत देर से दर्ज की गयी। अब मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त कोथरुड कर रहे है।