Pune News : 5 करोड़ GST चोरी के मामले में जगदंबा एंटरप्राइजेज के निदेशक गिरफ्तार

पुणे : ऑनलाइन टीम – बिना किसी सामान खरीद-बिक्री के 32 करोड़ रुपये के नकली जीएसटी बिल बनाकर 5 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी वसूलने का मामला सामने आया है।  इस मामले में पुणे के जगदंबा एंटरप्राइजेज के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। यह कारवाई जीएसटी आयुक्तालय ने की है। आरोपी का नाम नरेश बन्सल है।

जगदंबा एंटरप्राइजेज के निदेशक ने दिल्ली स्थित नकली कंपनियों से 32 करोड़ रुपये का माल प्राप्त किया। उन बिलों के आधार पर उसने लगभग 5.6 करोड़ रुपये के नकली जीएसटी क्रेडिट का उपयोग करके माल के नकली बिल बनाए। पूरे लेनदेन में कहीं भी सामान की खरीद और बिक्री नहीं होने के कारण जीएसटी का 5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। कंपनी पर केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय द्वारा छापा मारा गया था।

निदेशक नरेश बन्सल से पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। फ़िलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पूरे वित्तीय लेनदेन का सत्यापन किया जा रहा है।