Pune News | उरूली स्टेशन पर  चित्रकारी और विशेष उद्यान का अभिनव उपक्रम

पुणे : Pune News | पुणे  रेल मंडल (Pune Railway Division) के वार्षिक निरीक्षण (annual inspection) के दौरान मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने उरुली  स्टेशन (Uruli Station) पर  वाणिज्य एवं इंजीनियरिंग विभाग (commerce and engineering department) द्वारा बनाई गई आकर्षक चित्रकारी तथा  विशेष रूप से बनाए गए उद्यान का अवलोकन (Pune News) किया।

 

उरूली स्टेशन को महाराष्ट्र की संस्कृति को दर्शाती वारकरियों की सुन्दर तथा आकर्षक चित्रकारी से  सजाया गया है I इसमें भक्ति रस में डूबे हुए वारकरियों  को दिखाया गया है जो हाथ में वीणा, टाल, मृदंग लिए हुए तथा सिर पर तुलसी का पौधा लेकर भगवान विट्ठल  के दर्शन हेतू पंढरपुर की ओर यात्रा करते दिखाई दे रहे है I इसी के साथ स्टेशन पर स्थित पैदल ऊपरी पुल, प्लेटफॉर्म,वेटिंग रूम की दीवारों आदि पर विविध प्रकार की प्राकृतिक सुन्दर चित्रकारी की गई है जो सहज रूप से यात्रियों का मन मोह लेती है I इसके अलावा यहां  विशेष रूप से एक ऐसा अनूठा निसर्ग उद्यान बनाया गया है जिसमें इंजीनियरिंग विभाग (engineering department) द्वारा कार्य के दौरान निकली हुई बेकार, अनुपयोगी वस्तुओं, रिलीज मटेरियल को पुनःउपयोग में लिया गया है। जिसमें ड्रम, पाइप,टायर, लोहे, लकड़ी, कुर्सी, स्प्रिंग, आदि बेकार वस्तुओं को अचंभित करनेवाले  हंसते हुए  चेहरों का स्वरूप देकर सजाया गया है । वन्य जीव, पशु पक्षी आदि की कलाकृतियों को पर्यावरण हितैषी रंगों से उकेरा गया है । उरली में नेचुरोपैथी इंस्टीट्यूट (Institute of Naturopathy) से प्रेरणा लेकर इस गार्डन में कई हर्बल  किस्मों के पौधे भी लगाए गए हैं जिनके औषधीय गुणों से सभी लाभान्वित होंगे। इन दोनों ही उपक्रमों से उरूली स्टेशन (Uruli Station) की शोभा कई गुना बढ़ गई है। साथ ही यह निसर्ग उद्यान सभी उम्र के यात्रियों सहित  विशेषकर बच्चों का मनोरंजन करके सुखद अनुभूति देता है I

 

महाप्रबंधक लाहोटी ने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पीयूष चतुर्वेदी, गौतम मुसले, सहायक मंडल इंजीनियर रवींद्र कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक माधव राव तथा वाणिज्य, इंजीनियरिंग विभाग टीम के संयुक्त  प्रयासों से तैयार की गई चित्रकारी तथा अभिनव गार्डन की संकल्पना के  लिए सराहना कर संतोष व्यक्त किया I

 

 

 

Pune Crime | शॉकिंग! एक ही फ्लैट पर 8 बैंकों व फाइनेंस से होम लोन; प्रकाश खंडेलवाल और प्रियंका खंडेलवाल सहित तीन के खिलाफ FIR

 

Pune Crime | पुणे-नगर महामार्ग के पास शिक्रापुर में तृतीयपंथी की हत्या; पुणे ग्रामीण पुलिस ने 4 घंटे में किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार