Pune News | पिंपरी चिंचवड़ मनपा में नगरसेवकों की 4 सीटें रिक्त ही!

पिंपरी : पुणे सामाचर ऑनलाइन – Pune News | कोरोना काल में पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri-Chinchwad Corporation) के 4 नगरसेवकों का देहांत हो गया जिसके चलते नगरसेवकों की 4 सीटें रिक्त है। अब मनपा के आम चुनाव छह माह की दूरी पर आ गए हैं। छह माह से कम मियाद रह जाने से नियमानुसार रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव नहीं कराए जा सकते। अतः उपचुनावों की संभावनाएं कम रह गई है। यानी कुल मिलाकर नगरसेवकों की रिक्त हुई 4 सीटें रिक्त ही रह जाने के आसार नजर (Pune News) आ रहे हैं।

मनपा प्रभाग एक में राष्ट्रवादी कॉग्रेस के नगरसेवक दत्ता साने का 4 जुलाई 2020, प्रभाग क्रमांक 14 में राष्ट्रवादी के नगरसेवक जावेद शेख का 32 जुलाई और प्रभाग क्रमांक चार में भाजपा के नगरसेवक लक्ष्मण उंडे का 26 सितंबर 2020 को कोरोना की चपेट में आकर देहांत हो गया। जबकि इस साल 13 जुलाई को प्रभाग क्रमांक 23 में भाजपा नगरसेविका अर्चना बारणे का देहांत हो गया। किसी भी नगरसेवक की देहांत होने के बाद छह माह के भीतर उपचुनाव कराने का कानूनी प्रावधान है। नियम ये भी कहता है अगर किसी नगरसेवक का देहांत हो गया और उसका कार्यकाल छह माह से कम मियाद का रह गया हो तो वहां उपचुनाव नहीं कराए जाते। हालांकि अंतिम निर्णय चुनाव आयोग का होता है।

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के प्रशासन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवका दत्ता साने, जावेद शेख, भाजपा नगरसेवक लक्ष्मण उंडे के देहांत की वजह से रिक्त हुई सीटों के लिए उपचुनाव की तैयारी की थी। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मनपा द्वारा प्रभागवार अंतिम मतदाता सूची भी 3 मार्च 21 को प्रकाशित की थी। मगर बाद में कोरोना की दूसरी लहर आ गई और उपचुनाव की प्रक्रिया ठप्प पड़ गई। अब इन तीनों नगरसेवकों की रिक्त सीटें एक साल से रिक्त पड़ी हैं। उसके बाद हालिया भाजपा नगरसेविका अर्चना बारणे का देहांत हो गया। अब जबकि मनपा के आम चुनाव नजदीक आ गए हैं और रिक्त सीटों की मियाद छह माह से कम रह जाने से उपचुनावों की संभावनायें कम रह गई है।

Join our facebook page 

इसे भी पढ़ें

मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट किश्वर चौधरी मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में पेश करेंगी शीर कोरमा

आप की गोवा इकाई क्या अपने एजेंडे के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी?

आईक्यूओ 8 सीरिज में फ्लैट डिस्प्ले, 120वॉट फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा के साथ होगा लॉन्च- रिपोर्ट