Pune News | पुणे को कोरोना से बचानेवाली आईएएस अग्रवाल को उत्कृष्ट प्रशासक का सम्मान

मुंबई : Pune News | कोरोना के पहले और दूसरे लहर में हॉटस्पॉट साबित हुए पुणे शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करनेवाली पुणे मनपा की तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त और अब राज्य एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के आयुक्त रूबल अग्रवाल (rubal agarwal) को नए साल के पहले दिन एक विशेष ‘उपहार’ मिला है। दूसरे शब्दों में, कोरोना काल में उनके कार्यों (Pune News) की दखल लेते हुए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अरुण बोंगिरवार उत्कृष्ट प्रशासक का सम्मान अग्रवाल को मिला है। अग्रवाल के साथ गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल (Superintendent of Police Ankit Goyal) को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

मार्च 2019 को पुणे में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद अग्रवाल ने स्वास्थ्य प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली। बिस्तर प्रबंधन से लेकर मरीजों के इलाज तक, गरीब मरीजों के लिए जंबो कोविड सेंटर स्थापित करने में अग्रवाल सबसे आगे थी। मरीजों की संख्या और उसके बाद मृत्यु दर बढ़ने के बाद नया अस्पताल बना कर कम से कम समय में मरीजों के लिए इलाज की सुविधा को प्राथमिकता दी। उधर, कोरोना के मरीजों के इलाज की सुविधा करने के लिए प्राइवेट अस्पताल के बेड को रिजर्व कर कोरोना मरीजों के इलाज का प्रबंधन भी करना पड़ा। इससे पुणे और आसपास के जिलों के मरीजों और उनके रिश्तेदारों को राहत मिली। ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को खतरा न हो, इसलिए उन्होंने ऑक्सीजन बचाने वाले प्रयोग का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। इसी तरह अग्रवाल ने एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे 9 मरीजों को डेढ़ घंटे के भीतर नगर मनपा के अस्पताल में लाने का साहस किया था।

जंबो कोविड सेंटर और सरकारी अस्पतालों में मृत्यु दर को कम करने की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। दूसरी लहर में, अग्रवाल ने मनपा के अस्पतालों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए अलग सिस्टम स्थापित करने की योजना बनाई थी। इस बीच, रोगियों में म्यूकोर्मिकोसिस के संक्रमण का डर फैल गया और उन्होंने मुफ्त सर्जरी के लिए नगरपालिका अस्पताल में म्यूकोर्मिकोसिस का एक अलग विभाग शुरू किया।

कोरोना जैसी आपदाओं के दौरान ऐसे स्तरों पर उनकी कड़ी मेहनत के सम्मान में बोंगीरवार पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। प्रशासकीय सेवा में बोंगिरवार पुरस्कार को बहुत प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। आनेवाले 6 जनवरी को इस पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। इसलिए अरुण बोंगिरवार फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विविध क्षेत्र के व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

Nashik | ‘मां मुझे माफ करो…’ सुसाइड नोट लिखकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, नासिक की चौंकानेवाली घटना

Central Railway | मध्य रेल की ट्रेनें एलएचबी रेक के साथ चलेंगी