Pune News | ‘मैं दंड की रकम तुमसे ही लूंगा’, कार चालक ने महिला ट्रैफिक पुलिस को दी धमकी

पुणे : Pune News | बकाया जुर्माना भरने के लिए रुके बिना आगे बढ़ जाने वाले कार चालक पर महिला पुलिस सिपाही ने 1200 रुपये का ई-चालान ऑनलाइन (e-challan online) पकड़ाया। इसलिए परेशान कारचालक ने यातायात महिला पुलिस सिपाही (traffic lady police constable) को धमकी दी। वो जब भागने लगा तो उसे रोकने के लिए यह कर्मचारी ( Pune News) कार में बैठ गई, उसके बाद भी कार न रोकते हुए उसे घुमाया। विश्रांतवाडी पुलिस (Vishrantwadi Police) ने उस युवक को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है।

कार चालक का नाम वैभव जंगम (उम्र 31, नि. तलवदे, सातारा) है। यह घटना येरवडा स्थित चंद्रमा चौक पर बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास हुई है।

इस मामले में यातायात विभाग की महिला पुलिस सिपाही ने विश्रांतवाडी पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता चंद्रमा चौक पर अपनी ड्यूटी निभा रही थी। चौक से जानेवाले कार का फोटो निकालकर उसने ई-चालान मशीन में डाली तो उसे दिखा कि उस पर 600 का जुर्माना है। इसलिए शिकायतकर्ता ने गाडी साइड में लेने को कहा। कार चालक ने कार नहीं रोकी और आगे निकल गया। इसलिए शिकायतकर्ता ने वाहन पर मोटर वाहन कानून 184, 24/2/177 के तहत 1200 रुपये का जुर्माना लगाया।

यह मैसेज कार चालक के मोबाइल पर गया तो वह वापस आया और उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसने महिला पुलिस से बद्तमीजी से बात की और कहा कि तुझे किसने मेरी गाड़ी का चालान काटने का अधिकार दिया और किस वजह से चालान काटा है, वो बता। उस पर महिला पुलिस ने कहा कि आपकी कोई शिकायत है तो यातायात विभाग में जाकर शिकायत करें। उस पर उसने कहा कि मैं जुर्माने की रकम तुमसे ही लूंगा, मैं हार्ट पेशेंट हूँ मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदार तुम ही होगी। ऐसा कहते हुए उसने धमकी दी। उसके बाद शिकायतकत्या उसे येरवडा यातायात विभाग लेकर जाने लगी तो वह भागने लगा। शिकायतकर्ता उसकी गाड़ी में बैठी थी। उस समय गाड़ी न रोकते हुए चंद्रमा चौक, आंबेडकर चौक पर घुमाकर शिकायतकर्ता के सरकारी काम में रुकावट डालने का काम किया। इस शिकायत पर पुलिस ने वैभव जंगम को गिरफ्तार किया।

 

Pune News | फेस मास्क नहीं पहनने पर यात्रियों से जुर्माना

Pune News | दंड के ई-चालान के एसएमएस से पुणेकर परेशान; सर्वपक्षीय नेता पुलिस आयुक्त से करेंगे मुलाकात

Pune Crime | शराब पीने के लिए पैसे न देने पर कटर से वार कर हत्या की कोशिश; पुणे स्टेशन के सामने हुई घटना