Pune News | पुणे के डेक्कन में 4 महीने के बच्चे के हार्ट का जटिल ऑपरेशन हुआ सफल, पुणे के इन डॉक्टरों का शानदार काम

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – Pune News | पुणे के डेक्कन में सह्याद्रि सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (Sahyadri Super Specialty Hospital) में डॉक्टरों ने एक बच्चे के हार्ट का जटिल ऑपरेशन (heart operation) सफलतापूर्वक पूरा किया है। एक 4 महीने के बच्चे का पहली बार यह ऑपरेशन किया गया। सह्याद्रि सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने छोटे बच्चे के हार्ट के ब्लॉक को बंद करने के लिए हाइब्रिड ऑपरेशन (hybrid surgery) किया। Pune News | hybrid surgery successful surgery heart a four month old baby in punes sahyadri super speciality hospital

इस 4 महीने और 15 दिन के बच्चे को अपने जन्म के 10वे दिन हार्ट में 10 मिमी का छेद होने का पता चला था। इसकी वजह से बच्चे को खांसी और सर्दी की परेशानी रहती थी। इस बच्चे का वजन 4. 2 किलो था। इस बीमारी की वजह से बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा था. यह जानकारी सह्याद्रि सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के हार्ट सर्जन डॉ. राजेश कौशिश और चाइल्ड हार्ट स्पेशिलिस्ट डॉ. पंकज सुगांवकर (Dr. Pankaj Sugaonkar) ने दी।

इस छोटे बच्चे के हार्ट का यह छेद बंद करना आवश्यक था। इसलिए हमने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का चयन किया। इसके लिए हार्ट तक पहुंचने के लिए प्रभावी प्रक्रिया की जाती है। पल्मनरी बाईपास की जरुरत नहीं पड़ती है और अन्य जटिलताओं से बचा जाता है। यह जानकारी हार्ट सर्जन डॉ. राजेश कौशिश ने दी। कौशिश ने ही स्टर्नोटॉमी प्रक्रिया की। आगे की प्रक्रिया के लिए हार्ट के दाए हिस्से तक पहुंचा गया। इसके बाद बाकी प्रोसेस काफी जटिल थी। क्योकि इस छेद को बंद करने के लिए 12 मिमी मस्क्युलर वीएसडी उपकरण लगाया गया। जबकि डॉक्टर सुगांवकार के नेतृत्व में इस टीम ने इस छोटे बच्चे का सफल ऑपरेशन किया।

Web Title : Pune News | hybrid surgery successful surgery heart a four month old baby in punes sahyadri super speciality hospital

Gopichand Padalkar | महाराष्ट्र : … इसलिए भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के खिलाफ विटा पुलिस स्टेशन में FIR

Nana Patole | कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी महापालिका का चुनाव, राहुल गांधी संग बैठक में लिया गया फैसला, नाना पटोले ने दी जानकारी

Heavy Rains In Konkan | महाराष्ट्र : कोंकण में भारी बारिश! रायगढ़ में तीन नदियों में बाढ़, आज मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट