Pune News | कोरोना संक्रमण से पति के साथ-साथ पत्नी की भी मौत

मांडवगण (Mandavagan News), 18 अगस्त : Pune News | शिरसगांव काटा (Shirasgaon Kata) (तहसील- शिरूर, जिला – पुणे) में बुजुर्ग पति-पत्नी की आठ दिनों के अंदर कोरोना (Corona) से मौत (Death) हो गई। एक ही परिवार के दो बुजुर्गों की एक सप्ताह के अंदर मौत होने (Pune News) से परिसर में खलबली मच गई है.

 

मृतक बुजुर्ग का नाम गुलाब तुकाराम केदारी (Gulab Tukaram Kedari) (उम्र 72 ) और सोनाबाई गुलाब केदारी (Sonabai Gulab Kedari) (उम्र 70  ) है।  दोनों को कुछ दिनों पहले कोरोना होने का पता चला था।  इसके बाद सोनाबाई को न्हावरे के ग्रामीण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।  उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर उन्हें केडगांव के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के यशवंतराव चव्हाण स्मृति हॉस्पिटल (Yashwantrao Chavan Memorial Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उनकी  मौत हो गई।

 

इसी बीच गुलाब केदारी को भी कोरोना होने पर उन्हें न्हावरे के ग्रामीण हॉस्पिटलभर्ती कराया गया था।  बाद में उन्हें भी पिंपरी चिंचवड़ के यशवंतराव चव्हाण स्मृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन आख़िरकार उनकी भी मौत (Death) हो गई है।

 

——————————————————————————————————————————–

 

Kolhapur News | किसानों के लिए बड़ी खबर! कर्जमाफी को लेकर उपमुख्यमंत्री का ऐलान

कोल्हापुर : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – Kolhapur News | राज्य सरकार द्वारा राज्य में पंद्रह भूमि विकास बैंकों का परिसमापन किया गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) की मौजूदगी में आज मुंबई में हुई बैठक में 550 करोड़ रुपये का कर्ज और बकाया देने का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद कोल्हापुर में कर्मचारियों ने बैंक के दरवाजे पर पटाखे फोड़े। Kolhapur News | big announcement of ajit pawar for debt waiver of farmers

Maharashtra Rain Update | अगले 24 घंटे में मुंबई समेत इन जिलों में होगी बारिश; मौसम विभाग की ओर से हाई अलर्ट