Pune News | पुणे समेत देश के 5 शहरों में मकानों की बिक्री बढ़ी; 2021 के पहले 5 महीनों में 1,32,818 मकानों की बिक्री

पुणे न्यूज़ (Pune News) : पुणे समाचार  (Punesamachar Online) –  Pune News | पुणे (Pune) समेत देश के प्रमुख शहरों में पिछले पांच महीनों को दौरान मकानों की बिक्री में तेजी (House sales increased) दर्ज की गई है। सात प्रमुख शहरों में जनवरी से लेकर मई तक मकानों की बिक्री (sale of houses) में 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2020 के पहले पांच महीनों में 1 लाख 8 हजार 199 मकान बिके थे लेकिन 2021 के पहले पांच महीनों में 1 लाख 32 हजार 818 मकानों की बिक्री हुई। ज्यादातर मकानों की बिक्री 15 अप्रैल 2021 तक हुई है। Pune News | House sales increased in 5 cities of the country including Pune; 1,32,818 houses sold in the first 5 months of 2021

Join our Policenama Telegram, facebook page and Twitter for every update

प्रॉपइक्यूटि (Proprietary) की हालिया जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, एनसीआर और पुणे (Bengaluru, Chennai, Hyderabad, NCR and Pune) में 2020 के पहले पांच महीने की तुलना में 2021 के पहले पांच महीनों में क्रमश: 16, 40,39,29 और 34 फीसदी बढ़ी। सिर्फ कोलकाता और एनसीआर में क्रमश: 11 और 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर (NCR) में मकानों की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट की वजह कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) और पाबंदियों का लगाया जाना रहा।

हेल्थ इमरजेंसी (health emergency) की वजह से यहां मकानों की बिक्री को झटका लगा। 2021 के पहले पांच महीनों में लॉन्चिंग के हिसाब से चेन्नई और एनसीआर (Chennai and NCR) सबसे आगे रहे। यहां 2020 की तुलना में 2021 के पहले पांच महीनों में नई लॉन्चिंग में क्रमश: 20 और 50 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। जबकि बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, एमएमआर और पुणे में न्यू लॉन्चिंग के मामले में क्रमश: 35,28,26,31 और 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

प्रॉपइक्यूटि के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर समीर जसूजा (Sameer Jasuja) के मुताबिक अप्रैल और मई में देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप था। इस वजह से देश के बड़े शहरों में रियल एस्टेट सेक्टर (real estate sector) की गतिविधियां लगभग ठप रहीं। विश्लेषकों का मानना है कि प्रॉपर्टी बाजार (property market) अब अपने सबसे बुरे दौर से उबर चुका है। 2020 इसके लिए सबसे कठिन दौर था। 2021 की शुरुआत में इसने मजबूत वापसी की थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में इसे झटकों का सामना करना पड़ा।

Web Title : Pune News | House sales increased in 5 cities of the country including Pune; 1,32,818 houses sold in the first 5 months of 2021

Join our Policenama Telegram, facebook page and Twitter for every update

Pimpri Crime News | फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र देकर हासिल किया 1 करोड़ का ठेका; पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने दर्ज कराया 2 ठेकेदारों खिलाफ FIR

Pimpri Crime News | कला निर्देशक राजेश साप्ते आत्महत्या मामले में Mumbai से चंदन ठाकरे को गिरफ्तार