Pune News : पुणे में 25 हज़ार रुपए एक पेटी बिक रहा हापुस आम

पुणे – महाराष्ट्र के पुणे शहर में हापुस आम की एंट्री हो चुकी है। पुणे बाजार पेठ इलाके में इसकी ब्रिक्री भी शुरू हो गयी है। हालांकि कोरोना और अन्य समस्याओं को देखते हुए हापुस आम की कीमत सुनकर आप चौक जायेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, एक आम की पेटी के लिए 25 हज़ार की कीमत चुकानी पड़ रही है। पुणे में हापुस आम की कीमत एक पेटी के लिए 25 हजार रुपए है।

बता दें कि पिछले साल यह कीमत 21 हज़ार रुपये थी। हालांकि महाराष्ट्र में हापुस प्रेमियों के लिए यह कीमत कुछ भी नहीं मानी जाती है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष यह 15 दिन पहले ही बाजार में आ चुका है। नामदेव चंद्र भोंसले और उनके बेटे को यह पहली हापुस की खेप मिली है। यह हापुस आम देवगढ़ के व्यापारी ने भिजवाएं हैं। हापुस की पहली खेप व्यापार के लिए शुभ मानी जाती है। इतना ही नहीं बाजार मंडी के अध्यक्ष द्वारा आम के पहले खेप की पूजा भी की जाती है।