Pune News : 25 लाख के बदले 50 लाख रुपए देने की दी लालच, 3 गिरफ्तार

पुणे : ऑनलाइन टीम – एक होटल व्यवसायी को 25 लाख देकर 50 लाख रुपए मिलने का लालच बहुत महंगा पड़ गया। बदमाशों व्यापारी से 25 लाख रुपए लिए लिए और उसे कागज में लपेटकर डुप्लीकेट बंडलों थमा दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि दो की तलाश अब भी जारी है।

प्रवीण प्रकाश (30, काळेवाडी), मालेश सुरेश गावडे (42) और व्यंकटरमण वसंतराव बाहेकर (40, कर्वेनगर) गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है। इस मामले की शिकायत 36 साल के एक व्यक्ती (नि. शिवणे) दर्ज कराई है। जिसके बाद फरासखाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना 23 फ़रवरी को कुंभार वाडा में घटी।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता शिवणे निवासी है। उनके डोंजे इलाके में एक होटल है। इस दौरान उन्हें एक ने संपर्क साधा। उन्होंने कहा कि हमारे पास ब्लैकमनी है। ब्लैकमनी ले जाने के लिए 2,000 रुपये के नोट चाहते हैं। जिसके बदले 2,000 रुपये के बजाय 500 रुपये की दर से 50 लाख रुपये देंगे। ऐसा कहकर आरोपियों ने जाल बिछाया और 25 लाख रुपये ले लिए और बदले में उसे कागज में लपेटकर और 50 लाख रुपए का नकली नोट थमा गए। फ़िलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि दो की तलाश जारी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक अभिजित पाटील कर रहे है।