Pune News : कंस्ट्रक्शन में निवेश का लालच दिखाकर रु 74 लाख की ठगी, FIR दर्ज

 

कोंढवा : ऑनलाइन टीम – कंस्ट्रक्शन में निवेश करने पर बिल्डिंग में 10 फ्लैट या फिर ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 74 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला पुणे में सामने आया है। इस मामले में कोंढवा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। रफीक मोहंमद शेख (नि. कोंढवा) के खिलाफ कोंढवा पुलिस ने न्यायालय आदेशानुसार अपराध दर्ज किया है। यह मामला 2011 से शुरू था।

इस मामले की शिकायत सचिन सोमनाथ जांभुळकर 42, नि. जांभुळकरमळा, भैरोबानाला) ने कोंढवा पुलिस में दर्ज कराई। मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन जांभुळकर को रफीक शेख ने कोंढवा में ताहीर हाईट्स बिल्डिंग में निवेश के लिया कहा था। इसके बदले सचिन को 10 फ्लैट्स या ज्यादा मुनाफा देने की बात कही थी। रफीक ने सचिन को छह महीने के भीतर नकद भुगतान करने की बात कही थी।

लेकिन, रफीक शेख ने बिल्डिंग का पूरा नहीं किया न ही सचिन को फ्लैट्स दिए। साथ की सचिन द्वारा दिए गए पैसे भी रफीक ने वापस नहीं किया। जब सचिन ने रफीक शेख से इस बारे में पूछा तो वह जांभुळकर को धमकी देने लगा। शेख ने कहा कि तुम्हें पैसा नहीं देता हु, जाओ जो करना है करो, मुझे परेशान किया तो तुम्हें नहीं छोडूंगा ऐसी धमकी दी। फ़िलहाल पुलिस उपनिरीक्षक निंबाळकर आगे की जांच कर रहे है।