Pune News : पिस्तौल दिखाकर बिल्डर को दी जान से मरने की धमकी, धोखाधड़ी मामले में पुलिस कर्मचारी संतोष सावंत सहित कंपनी के निदेशक पर FIR

पुणे : ऑनलाइन टीम – शुभ ट्रेड बीज इंडिया लिमिटेड इस बड़े कंपनी में पैसे लगाने के बाद सोने और फोर व्हिलर देने का लालच देकर एक कारोबारी के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में शहर पुलिस विभाग के पुलिस कर्मचारी संतोष सावंत और कंपनी के निदेशक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। कारोबार द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी सावंत ने व्यवसायी को पिस्तौल दिखाकर धमकाते हुए झूठे अपराध में फंसाने की धमकी दी है। इस घटना के बाद शहर के पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।

इस मामले में निखिल मिरगे (29, नि. नांदेडसिटी) ने सिंहगड रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अभिजित धोंडिबा सावंत, शुभ ट्रेड बीज इंडिया लिमिटेड लायबलिटी पार्टनरशिप कंपनी के निदेशक व पुलिस कर्मचारी संतोष सावंत पर 406, 417, 419, 120 (ब), 506 (2), 34 सह आर्म ऍक्ट क 3 (25) साथ ही महाराष्ट्र राज्य निवेश संरक्षण अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत दायर किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता एक बिल्डर है। सभी आरोपियों ने शुभ ट्रेड बीज कंपनी में पैसे लगाने के लिए साजिश रची। शिकायतकर्ता को दो पहिया, कार, सोना ऐसे बक्सीस देने का लालच देकर उनका विश्वास जीता। इसके अलावा विश्वास जितने के लिए अख़बार, युट्युब, फेसबुक हर जगह पर विज्ञापन दिया। ये सब दिखाकर शिकायतकर्ता से 63 लाख रुपये का निवेश करने पर मजबूर किया। 3 लाख 78 हजार मुआवजे के रूप में लौटाया भी गया। लेकिन, बाद में उन्हें पैसा नहीं दिया गया।

इतना ही नहीं बाद में शिकायतकर्ता को आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर जान से मरने की धमकी दी। साथ ही आरोपी पुलिस कर्मचारी संतोष सावंत ने बिल्डर के साथ गाली-गलौज तक की। इसके अलावा शिकायतकर्ता द्वारा पैसे मांगने पर उसे झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। यह घटना 2020 से जनवरी 2021 के बीच घटी।