Pune News | पुणे मनपा में शामिल किये गए 23 गांवों की सीमा में ‘डोंगर माथा-उतार’

पुणे, 5 अगस्त : (Pune News) मनपा में शामिल 23 गांवों सहित सीमा की पहाड़ियों पर पुणे महानगर योजना विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए ) ने ‘डोंगर माथा-डोंगर उतार’ जोन प्रस्तावित किया है।  करीब 835 हेक्टर पहाड़ी पर यह जोन है।  इससे पूर्व पीएमआरडीए की सीमा में पहाड़ी पर यह जोन था। (Pune News) एक्शन प्लान में यह जोन प्रस्तावित है।

पीएमआरडीए की सीमा के एक्शन प्लान को हाल ही में राज्य सरकार ने मंजूरी दी है।  इस एक्शन प्लान पर लोगों के सुझाव और आपत्तियां मंगाने की शुरुआत पीएमआरडीए ने की है।  मनपा की सीमा में शामिल 23 गांवों सहित पुरे सीमा का एक्शन प्लान है।  सीमा की पहाड़ी पर इस जोन को बनाये  रखा गया है। शामिल किये गए 23 गांवों में बड़ी संख्या में पहाड़ी है।  साथ ही हवेली, मुलशी और मावल तालुका  में भी बड़ी संख्या में पहाड़ी क्षेत्र है।  लेकिन इन पहाड़ियों पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य की परमिशन नहीं दी गई है. यह एक्शन प्लान जीआईएस सिस्टम और थ्रीडी के रूप में उपलब्ध कराये जाने की वजह से इन पहाड़ियों पर होने वाले निर्माण कार्य पर रोक लगाना संभव होगा।  साथ ही इन पहाड़ियों पर जोन दर्शाये जाने की वजह से यह साफ हो गया है कि उसका अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है।
एक ही शहर में तीन नियम 
शामिल किये गए 23 गांव की सीमा में पहाड़ी पर डोंगर माथा-डोंगर उतारा जबकि इससे पहले 1997 में शामिल किये गए 23 गांवों की पहाड़ी पर बीडीपी (जैव वैविध्य पार्क ) आरक्षण लगाया गया था।  मनपा की पुरानी सीमा के एक्शन प्लान को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है।  लेकिन इस सीमा की पहाड़ियों को लेकर राज्य सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।  ऐसे में एक ही शहर में पहाड़ियों को लेकर तीन प्रकार के नियम लागू होने की बात स्पष्ट हो गई है।
 
पुणे मनपा की सीमा में शामिल 23 गांवों सहित पीएमआरडीए की सीमा की पहाड़ियों पर डोंगर माथा-डोगर उतार जोन बनाया गया है। लेकिन इन पहाड़ियों पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य की परमिशन नहीं दी गई है।  – सुहास दिवसे, आयुक्त, पीएमआरडीए