Pune News | पिंपरी चिंचवड़ में कुत्तों की नसबंदी का घोटाला !

पिंपरी : Pune News | आये दिन सामने आ रहे घोटालों और भ्रष्टाचार (Corruption) की श्रृंखला में एक और घोटाला जुड़ गया है। महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किये गये कड़े लॉकडाउन के दौरान पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के पशु चिकित्सा विभाग की ओर से 7125 कुत्तों की नसबंदी की गई। इस ठेके की शर्तों में नसबंदी किये गए कुत्तों की फ़ोटो निकालनी जरूरी थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं, जबकि इस पूरे काम में 71 लाख रुपए का खर्च किया गया। यह सनसनीखेज खुलासा करते हुए भूतपूर्व महापौर एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक योगेश बहल (Yogesh Behl) ने इस पूरे घोटाले में सत्तादल भाजपा (BJP) के महासचिव (General Secretary) के शामिल रहने का आरोप लगाया। इस खुलासे और आरोप के बाद मनपा की सर्वसाधारण सभा में खासा हंगामा हुआ।

 

बीती शाम महापौर ऊषा ढोरे (Mayor Usha Dhore) की अध्यक्षता में हुई सर्वसाधारण सभा में आवारा पशुओं के एनिमल शेल्टर (Animal Shelter) शुरू करने के प्रस्ताव पर वरिष्ठ नगरसेवक योगेश बहल ने उपरोक्त खुलासा करते हुए कहा, सत्तारूढ़ भाजपा कोरोना काल में भी भ्रष्टचार करने से बाज नहीं आयी। कुत्तों की नसबंदी में भी कमीशन की मलाई खाई। कोरोना काल में जब जनजीवन ठप था तो मनपा ने कहा कि 7,125 कुत्तों का नसबंदी किया गया। नसबंदी का काम चार संस्थाओं को दिया गया है। इसमें जीवरक्षा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट (Animal Welfare Trust) ने 1 मई, 2020 से 30 जून, 2020 और 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2020 के बीच 1,475 कुत्तों की नसबंदी की।  उसमें से उन्हें 14 लाख 73 हजार 525 रुपये खर्च करने पड़े। द सोसाइटी फॉर प्रिवेंटिव क्रूएल्टी टॉम एनिमल (The Society for Preventive Cruelty Tom Animals) ने दिखाया कि 1,902 कुत्तों की नसबंदी की गई जिसके लिए 19 लाख 98 हजार रुपये खर्च करने पड़े। एनिमल वेलफेयर (Animal Welfare) ने 1,903 कुत्तों की नसबंदी की गई जिसके लिए 19 लाख 18 हजार 997 रुपये खर्च करने पड़े। जॉन्स स्मिथ ट्रस्ट (Johns Smith Trust) के अनुसार, 1,845 कुत्तों की नसबंदी की गई जिसकी कीमत 18 लाख 43 हजार रुपये थी। यह सूचना का अधिकार अधिनियम (Rights Act) के तहत प्राप्त जानकारी से स्पष्ट हुआ है।

 

जिस क्षेत्र में कुत्तों की नसबंदी की जा रही है, वहां पोस्को कंपनी (POSCO Company) द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट (biomedical waste) एकत्र किया जाता है। 23 मार्च से 8 अगस्त, 2020 तक की लॉकडाउन अवधि के दौरान पोस्को ने बायोमेडिकल कचरा नहीं उठाया। इसका रिकॉर्ड मनपा के पास है।  यह इस बात का संकेत है कि लॉकडाउन के दौरान कुत्तों की नसबंदी का काम बंद कर दिया गया था।  सिर्फ 90 दिनों में 7,000 कुत्तों के ऑपरेशन की क्षमता, कोई सिस्टम उपलब्ध नहीं है। लॉकडाउन अवधि के दौरान सार्वजनिक जीवन और लेन-देन बंद होने के दौरान कुत्ते की सर्जरी कैसे की गई, इस पर शोध करें। इस पूरे घोटाले में 73 लाख रुपये का भ्रष्टाचार किया गया और नसबंदी करनेवाले इन संगठनों से भाजपा के एक महासचिव जुड़े हुए हैं।  योगेश बहल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) ने कुत्तों की नसबंदी पर भी कमीशन खाया। उनके खुलासे के बाद सभागृह में हंगामा मच गया। पूरे दो घँटे तक उक्त प्रस्ताव पर घमासान चर्चा छिड़ी।

 

शिवसेना के गटनेता राहुल कलाटे (Rahul Kalate) ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 7,000 कुत्तों की नसबंदी कैसे की गई, यह शोध का विषय है। ऐसा करने वाले डॉक्टरों को पद्म श्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित किया जाना चाहिए। इसमें भ्रष्टाचार (Corruption) हुआ यह साबित हो गया है। इसमें लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है। भाजपा की नगरसेविका आशा शेंडगे (Corporator Asha Shendge) ने कहा, ‘मैंने उस जगह का दौरा किया, जहां कुत्तों की नसबंदी की जाती है। हालांकि मुझे वहां डेढ़ घंटे तक नहीं जाने दिया गया। इससे निश्चित रूप से कुछ न कुछ गोलमाल है। राष्ट्रवादी के अजीत गवहाणे ने कहा कि कुत्तों की नसबंदी में काफी भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले की और गहराई में जाकर पूछताछ करनी चाहिए। राष्ट्रवादी के भाऊसाहेब भोईर (Bhausaheb Bhoir) ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब पूरी दुनिया ठप पड़ी थी, तब नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग (Medical Department ) ने सात हजार कुत्तों का नसबंदी कर विश्व रिकॉर्ड (world record) बनाया है, इन डॉक्टरों को मनपा के प्रवेश द्वार पर सम्मानित किया जाना चाहिए। सदन के नेता नामदेव ढाके (Namdev Dhake) ने विपक्ष के आरोपों को दूर करने के साथ विपक्ष पर कीचड़ उछालने की कोशिश की और शहर की जनता भाजपा के साथ रहने का दावा किया। विकास डोलस (Vikas Dolas), सारिका बोरहाडे ( Sarika Borhade), हर्षल ढोरे ( Harshal Dhore) ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।

 

 

Pune News | आवारा पशुओं के लिए एनिमल शेल्टर शुरू करने का फैसला

 

Pune News | पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त पर फिर भड़का सभागृह