Pune News | लोकअदालत में पिंपरी चिंचवड़ के 2237 मुकदमों का निपटान 

पिंपरी : Pune News | जिला विधिक प्राधिकरण, पिंपरी-चिंचवड एडवोकेट बार एसोसिएशन और सिविल एंड क्रिमिनल कोर्ट की ओर से लोकअदालत ( Lok Adalat) में 2,237 मुकदमों का निपटान किया गया। उसके जरिए 10 करोड़ 62 लाख रुपये की राजस्व वसूल हुआ। पिंपरी में दीवानी एवं फौजदारी अदालत में 232 मामलों का निपटारा (Pune News) किया गया और आकुर्दी में नगरपालिका अदालत (municipal court) में 2,005 मामलों का निपटारा किया गया।  इसमें क्रमश: 1 करोड़ 54 लाख 66 हजार और 9 करोड़ 8 लाख 11 हजार राजस्व की वसूली हुई।

 

एड. सुभाष चिंचवडे, एड. सचिन थोपटे, मुख्य न्यायाधीश डी. आर. पठाण, प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी आर. एस. वानखेडे, आर. आर. काले, पी. सी. फटाले, एन. टी. भोसले के हाथों इस लोक अदालत का उदघाटन किया गया। पैनल एडवोकेट के रूप में जितसंकल्प शिंदे, मंगेश नढे, नितीन मोरे, दीपाली राऊत, दशरथ बावकर, पवन गायकवाड, योगिता तपले, श्रुतिका नेवाले, अक्षय केदार, जैनब शेख, स्वप्नजा सोनवणे, वर्षा मोटे ने कामकाज संभाला। लोक अदालत में निपटारे के लिए दीवानी व फौजदारी मामले, चेक का भुगतान न करना, संपत्ति कर व जल बिल बकाया समेत लंबित मुकदमे दाखिल किए गए।

 

न्यायाधीश पठान ने लोक अदालत और इसके महत्व का जिक्र किया। उन्होंने अधिक से अधिक दलों से इस पहल का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर लोक अभियोजक साधना बोरकर का अभिनंदन किया गया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय दातीर – पाटील, सुनील कडुसकर, सुदाम साने, दिनकर बारणे, पिंपरी – खेड – मावल नोटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अतीश लांडगे, प्रतीक जगताप, गोरख कुंभार, संगीता परब, रूपाली वाघेरे, महेश टेमगिरे, धनंजय कोकणे आदि इस मौके पर उपस्थित थे। निखिल बोडके ने सूत्रसंचालन किया और प्रियांका सुरवसे आभार जताया। एसोसिएशन म पदाधिकारी गौरव वालुज, सुनील रानवडे, अनिल पवार, गोरख मकासरे, मंगेश खराबे, महेश मासुलकर, स्नेहा कांबले, सारिका मोरे, ऐश्वर्या शिरसाठ, संतोषी कालभोर ने संयोजन में हिस्सा लिया।

 

 

 

 

Pune News | देहू नगरपंचायत के चुनावी मैदान से पीछे हटे 10 प्रत्याशी 

 

Bombay High Court | अनिल देशमुख मामले में हाईकोर्ट ने ठाकरे सरकार को दिया झटका, CBI को जांच करने का अवसर