Pune News | छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की विटंबना करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

पिंपरी : Pune News | कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक (Chhatrapati Shivaji Maharaj Memorial) की विटंबना करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते कांग्रेस (Congress) की पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) इकाई की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पिंपरी एचए कंपनी कालोनी (Pimpri HA Company Colony) स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक पर माल्यार्पण कर पुणे मुंबई महामार्ग (Pune Mumbai Highway) पर भाजपा सरकार (BJP government) व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के विरोध में नारेबाजी (Pune News) की गई। साथ ही महिलाओं ने बसवराज बोम्मई की तस्वीर पर जूते बरसाए।

 

पिंपरी चिंचवड शहर काँग्रेस के अध्यक्ष डॉ. कैलास कदम के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन में पूर्व महापौर कविचंद भाट, युवक काँग्रेस के शहराध्यक्ष नरेंद्र बनसोडे, शिक्षा मंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यू दहीतुले, पूर्व नगरसेवक विश्वास गजरमल, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण रुपनर, आबा खराडे, इस्माईल संगम, ज्ञानेश्वर मलशेट्टी, संभाजी मुलीक, तारीक रिजवी, जुबेर खान, के. हरी नारायणन, सुप्रिया पोहरे, उमेश खंदारे, किरण नढे, कौस्तुभ नवले, हरीश डोलस, विशाल सरवदे, संदीप शिंदे, विश्वनाथ जगताप, जेवियर अँथोनी, दिनकर भालेकर, हिराचंद जाधव, रोहित तिकोने प्रवीण जाधव, लक्ष्मण तुळसे, सुरेंद्र पासलकर, मारुती लोखंडे, विजय पाटील, आर. एल. जाधव, संतोष ढोरे, प्रवीण नांगरे, मिलिंद फडतरे, छायावती देसले, भारती घाग आदि शामिल हुए।

 

 

 

MPSC Recruitments | महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग में 900 पदों पर मेगा भर्ती, 11 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

 

Pune Crime | चाकण की सीमा में बीच चौराहे पर कुश्ती तालीम चलानेवाले पहलवान नागेश कराले की गोली मारकर हत्या, पुणे सहित पिंपरी-चिंचवड में हड़कंप