Pune News | वाकड, ताथवडे में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के सुधारित डीपीआर की मांग

पिंपरी : Pune News | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Maval Lok Sabha Constituency) से होकर गुजरता है। इस निर्वाचन क्षेत्र में देहुरोड, रावत, पुनवले, ताथवड़े और वाकड में अंडरपास और ओवर ब्रिज की ऊंचाई और ढलान कम है। इसलिए यहां हमेशा जाम लगा रहता है। शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे (Shrirang Barane) ने इस (Pune News) ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों की संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की मांग की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क विकास मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अधिकारियों को तुरंत संशोधित डीपीआर (detailed project report) कराने के निर्देश दिए हैं।

 

सांसद बारणे ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क विकास मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने हाईवे पर वाकड और ताथवड़े में यातायात (transportation) की समस्या के बारे में बताया। गडकरी ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को बुलाया और सुधारित बेहतर डीपीआर बनाने और सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बारणे ने कहा कि देहू रोड से चांदनी चौक (Dehu Road to Chandni Chowk) तक पुणे-मुंबई राजमार्ग (Pune-Mumbai Highway) पर ‘स्वर्ण चतुर्भुज’ सड़क निर्माण परियोजना के तहत काम किया गया था। इस काम को पूरा करने और बनाए रखने की जिम्मेदारी रिलायंस को दी गई थी,लेकिन ठेकेदार ने इस मार्ग पर काम पूरा नहीं किया है।

 

कई जगहों पर आंशिक काम भी नहीं हुआ है। देहु रोड और वाकड तक का क्षेत्र पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) के अंतर्गत आता है। वाकड से चांदनी चौक तक का क्षेत्र पुणे नगर निगम की सीमा के भीतर है।देहु रोड से चांदनी चौक (पुणे) के बीच इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 12 अंडरपास और ओवरब्रिज हैं। उनमें से, मेरे मावल लोकसभा क्षेत्र में देहू रोड, रावत, पुनावले, ताथवड़े और वाकड में अंडरपास और ओवर ब्रिज ऊंचाई और ढलान में कम हैं। इसलिए यहां जाम लगा रहता है। इसलिए इस सड़क की रिवाइज्ड डीपीआर बनाई जाए। सांसद ने विश्वास जताया कि नया डीपीआर बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।

 

 

 

Weather Updates | आनेवाले 4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण शीतलहर; महाराष्ट्र के तापमान में भी होगी भारी गिरावट

 

WhatsApp | व्हाट्सएप ने देश के 500 गांवों को लिया गोद, कर्नाटक सहित महाराष्ट्र के गांव भी शामिल

 

Pune Crime | सेल्फी दिखाकर बदनामी करने की धमकी! 15 वर्षीय लड़की का बलात्कार, पुणे के  हडपसर परिसर की घटना