Pune News | शरद पवार गुगली डालने में एक्सपर्ट; कांग्रेस के सीनियर नेता की सांकेतिक प्रतिक्रिया

पुणे :समाचार ऑनलाइनPune News | राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर राज्य की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। इस पर कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने सांकेतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार गुगली डालने में एक्सपर्ट होने के कारण मोदी-पवार की मुलाकात का दूसरा अर्थ निकालने की कोई जरुरत नहीं है।

Join our Telegramfacebook page for every update

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सुशील कुमार शिंदे ने शरद पवार व प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात और राज्य के घटनाक्रम पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार महाविकास आघाडी के सीनियर नेता है। मूल रूप से पवार साहेब गुगली डालने में एक्सपर्ट है। ऐसे में मोदी और पवार की मुलाकात का कोई दूसरा अर्थ निकालने की जरुरत नहीं है। महाविकास आघाडी सरकार अटूट है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का स्वबल की भाषा बोलना उचित है। हर पार्टी को अपनी पार्टी को मजबूत करने का पूरा अधिकार है। हमें अपने कांग्रेस पार्टी को फिर से खड़ा करना है। ऐसे में जब तक पास है तब तक पास है। नहीं तो देखेंगे आगे क्या करना है।

अनिल देशमुख पर ईडी ने कार्रवाई की है। आज उनकी सम्पत्ति जब्त कर ली गई। केंद्र दवारा ईडी, सीबीआई जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

मोदी-पवार के मुलाकात की शिवसेना-कांग्रेस को जानकारी थी -मलिक

शरद पवार ने नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लेकिन यह मुलाकात पूर्व नियोजित थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के प्रभारी एच के पाटिल को इसकी पहले से जानकारी थी। यह जानकारी राष्ट्रवादी नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक ने दी है।