Pune News| वडगांव मावल से कात्रज रूट पर बस सेवा का शुभारंभ

पुणे: ऑनलाइन टीम- मावल तालुके के छात्र, नौकरीपेशा लोगों के लिए पुणे महानगर परिवहन महामंडल(पीएमपीएमएल) की ओर से आज से नए रूट वडगांव मावल से कात्रज के बीच बस सेवा का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर जिलापरिषद कृषि व पशुसंवर्धन विभाग के सभापति बाबुराव वायकर, पीएमपीएल के निगडी डिपो के प्रबन्धक शांताराम वाघेरे, बालेवाडी डिपो के प्रबन्धक माली, राष्ट्रवादी के तालुकाध्यक्ष बबनराव भेगडे, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सुभाषराव जाधव, कार्याध्यक्ष दीपक हुलावले, नगराध्यक्ष मयूर ढोरे, नारायण ठाकर, सुनील ढोरे, पंढरीनाथ ढोरे, चंद्रजीत वाघमारे, कैलास गायकवाड, दत्तात्रय पडवल आदि उपस्थित थे।

तालुके के लोगों की होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखकर विधायक शेलके ने पीएमपीएमएल से कई बार फॉलोअप लिया। इसके अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए कात्रज-वडगांव मावल रूट पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय पीएमपीएल ने लिया है। इस नए बस रूट की वजह से सार्वजनिक यातायात सक्षम होने में मदद होगी। इसका फायदा लोगों को जरूर होगा, ऐसा विश्वास विधायक शेलके ने व्यक्त किया।

ऐसा होगा बस का रूट