Pune News | क्रांनीच सोलर और रोटरी क्लब ऑफ पुणे यूनिवर्सिटी के रक्तदान शिविर में 41 लोगों ने किया रक्तदान

पुणे (Pune news) : Pune News | क्रांनीच सोलर (Cranich Solar Pvt. Ltd) व रोटरी क्लब ऑफ पुणे यूनिवर्सिटी (Rotary Club of Pune University) द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। भारती हॉस्पिटल ब्लड बैंक (Bharti Hospital Blood Bank) के सहयोग से क्रानींच सोलर कंपनी के परिसर में रक्तदान शिविर (Pune News) का आयोजन किया गया, इस रक्तदान शिविर में 41 लोगों ने रक्तदान किया।

 

क्रांनीच सोलर कंपनी (Kranich Solar Company) के परिसर में इस साल दूसरी बार रक्तदान शिबिर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया था। शिविर में कंपनी के कर्मचारी ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। कंपनी की ओर से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 41 ब्लड बैग जमा हुए। इस मौके पर क्रांनीच सोलर कंपनी के प्रमुख राजेश तोमर (Rajesh Tomar), संदीप बनोडिया (Sandeep Banodiya), रोटरी क्लब पुणे युनिवर्सिटी के पृथ्वीराज पाटिल (Prithviraj Patil) व राकेश ठाकूर (Rakesh Thakur), भारती हॉस्पिटल ब्लड बैंक के आसिफ शेख (Asif Sheikh) साथ व भारती ब्लड बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर का नियोजन रक्षणदा लांडे (Rakshanda Lande), पृथ्वीराज पाटिल (Prithviraj Patil) व आधिफ शेख ( Aadif Sheikh)  की।

 

कोरोना की पृष्ठभूमि पर अभी एक जर्मन कंपनी के कर्मचारी ने इस तरह से दो बार समाज उपयोगी अभियान का आयोजन किया, साथ ही रोटरी क्लब (Rotary Club) के माध्यम से अपना कर्तव्य सफलतापूर्वक पूरा किया, यह बहुत ही सराहनीय है। इसका अनुकरण बड़ी कंपनियों को करना चाहिए, ऐसी अपील पृथ्वीराज पाटिल  (Prithviraj Patil) ने की।

 

Pune News | 22 हजार 301 सिक्कों से बनाया आकर्षक शिवलिंग

Pune | दिवाली में पुणे स्टेशन पर अपनों को छोड़ने आना पड़ेगा महंगा