Pune News | भाजपा प्रवक्ता अमोल थोरात पर बड़ी चुनावी जिम्मेदारी

पिंपरी : Pune News | भारतीय जनता पार्टी पिंपरी चिंचवड़ के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता अमोल थोरात (Amol Thorat) को आगामी मनपा चुनाव (municipal elections) की पृष्ठभूमि पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें महासचिव के पद के अलावा पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी विधानसभा (Bhosari Assembly) क्षेत्रों के समन्वयक के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी (Pune News) गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक चंद्रकांत पाटिल (MLA Chandrakant Patil) ने थोरात को तीनों विधानसभाओं के समन्वयक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया है।

 

भारतीय जनता पार्टी (BJP), महाराष्ट्र ने पिंपरी विधानसभा (Pimpri Assembly) के प्रभारी सदाशिवराव खाड़े, भोसरी विधानसभा के प्रभारी विजय फुगे (Vijay Phuge) और चिंचवड़ विधानसभा (Chinchwad Assembly) के प्रभारी संतोष गुलाबराव कलाटे (Santosh Gulabrao Kalate) को पहले ही नियुक्त कर दिया है। उसके बाद अब अमोल थोरात जो पिंपरी-चिंचवड़ जिले के महासचिव व प्रवक्ता हैं पर तीनों विधानसभा चुनाव क्षेत्र में समन्वय साधने के लिहाज से समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी है। अमोल थोरात पर जहां भाजपा पिंपरी चिंचवड़, संगठन के महासचिव के रूप में इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, वहीं उन्होंने शहर में सत्ता केंद्र के प्रमुख, बूथ प्रणाली सहित संगठनात्मक भवन में भी सक्रिय योगदान दिया है। इसलिए पार्टी के आला नेताओं ने कुछ दिन पहले मुख्य प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी थोरात को सौंपी थी।  उसके बाद आगामी मनपा चुनावों की पृष्ठभूमि में उन्हें तीन विधानसभा क्षेत्रों पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

 

Pune News | जिला वार्षिक योजना के तहत 793.86 करोड़ की प्रारूप योजना मंजूर

 

Ajit Pawar | कोरोना प्रतिबंध, बूस्टर डोज और स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा के संदर्भ में अजित पवार का महत्वपूर्ण बयान, कहा…

 

Pune News | पीडब्ल्यूडी प्रशासन को जगाने हेतु खुद ही सड़क के गड्ढ़े भरने में लग गए स्थानीय लोग

 

Pune | स्पेशल ट्रेनों की सेवा नियमित ट्रेनों के रूप में शुरू, आरक्षण तिथियों की घोषणा