Pune News | बाणेर-बालेवाड़ी -पाषाण : संकट के अंधेरे से दीपावली के प्रकाश की तरफ ले जाने वाला सुर संध्या एक अच्छा कार्यक्रम – मुरलीधर मोहोल 

पुणे : Pune News | दिवाली के मौके पर लहू बालबड़कर सोशल वेलफेयर (Lahu Balbarkar Social Welfare) दवारा सस, महालुंगे, बाणेर, बालेवाड़ी परिसर के नागरिकों के लिए मराठी  गीतों की सुर संध्या कार्यक्रम का आयोजन (Pune News) संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर कोरोना काल में पुणे (Pune) शहर में यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के  कार्यकर्ताओं दवारा किये गए कार्य को पुणे महापौर मुरलीधर मोहोल (पुणे महापौर मुरलीधर मोहोल ) और आरएसएस पुणे महानगर कार्यवाह महेश करपे (RSS Pune Mahanagar Karyavah Mahesh Karpe) के हाथों सम्मानित किया गया।

 

इस मौके पर दिवाली (Diwali) की शुभकामनाएं देते हुए महापौर मुरलीधर मोहोल (Mayor Murlidhar Mohol) ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में कोरोना काल का सफर, संकट के अंधेरे से दिवाली के प्रकाश की तरफ  ले जाने वाला एक अच्छा कार्यक्रम लहू बालवडकर (Lahu Balvadkar) ने आयोजित किया।  कोरोना काल में आम लोगों को सहारा देने का काम लहू बालवडकर ने किया।  कोरोना लॉकडाउन में वार्ड का हर व्यक्ति  जिए और उनके सामने भूखे रहने की नौबत नहीं आये।  इसका उन्होंने भरसक प्रयास किया।  कोरोना से बाहर निकलते ही उन्होंने सुर संध्या जैसा अच्छा कार्यक्रम शुरू किया।  कोरोना काल समाप्त हो रहा है लेकिन फिर भी सभी लोग सावधान रहे।

 

आरएसएस पुणे महानगर कार्यवाह महेश करपे   ने कहा कि कोरोना काल में आम लोगों की मदद करते हुए लहू बालबड़कर ने  सभी के साथ खड़े रहने का काम किया है।  ऐसा काम हमेशा करते रहे।  उनके दवारा किये जाने वाले हर अच्छे काम में हम साथ देंगे।  आगे की यात्रा के लिए उन्हें बहुत सारी शुभकामना।

 

कार्यक्रम के आयोजक लहू बालवडकर ने उपस्थित सभी दर्शकों के प्रति आभार जताया।  इस मौके पर महापौर मुरलीधर मोहोल, आरएसएस पुणे महानगर कार्यवाह महेश करपे (RSS Pune Mahanagar Karyavah Mahesh Karpe) और प्रभाग क्रमांक 9 के भाजपा नगरसेवक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

दिवाली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम सुर संध्या का कई रसिक नागरिकों ने अच्छा साथ दिया।  इस दौरान शास्त्रीय संगीत का लोगों ने  लुफ्त  उठाया।  प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राहुल देशपांडे (Rahul Deshpande) और  प्रसिद्ध गायिका आर्या आंबेकर (Arya Ambekar) का शास्त्रीय, सुगम व भक्ति गीतों के  शाम की महफ़िल का श्रोताओ ने पूरा लुफ्त उठाया।
इस मौके पर अलबेला साजन आया रे, अभंग, राजा पंढरी का, सुन्या  सुन्या महफ़िल माझ्या, बगल्यांची माल फुले आदि गानों का भी  श्रोताओं ने आनंद उठाया।

 

 

Pune News | नवंबर अंत तक प्रभाग रचना का कच्चा ड्राफ्ट तैयार करने के आदेश