Pune News| गजब! कोरोना की दूसरी लहर में भी पुणे मनपा को हुई लगभग इतने करोड़ की आय

पुणे : कोरोना की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन में अनुमान लगाया गया था कि आय में कमी आएगी। हालांकि मनपा को इन तीन महीनों के दौरान 1755 करोड़ रुपये की आय मिली है। हमने भविष्य में भी आय बढ़ाने के प्रयास करते हुए इस वर्ष 6,100 करोड़ रुपये का लक्ष्य निश्चित किया है।

पुणे मनपा की राजस्व समिति की आज बैठक हुई, जिसमें यह समीक्षा की गई। कोरोना के प्रकोप से मनपा को इस साल 5,600 करोड़ रुपये की आय होगी, जिसमें से 4,300 करोड़ रुपये वेतन और रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे। कुछ दिन पहले आयुक्त विक्रम कुमार ने कहा था कि विकास कार्यों के लिए केवल 1,300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जिसके लिए महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। इस भूमिका पर नगरसेवकों ने नाराजगी जताई थी।

मनपा की आय की समीक्षा से पता चला कि अप्रैल, मई और जून के तीन महीनों में मनपा के खजाने में 1,755 करोड़ रुपये जमा हुए। इसमें आयकर विभाग की अहम भूमिका रही है और उसे 846 करोड़ रुपये मिले हैं। स्थानीय निकायों को करों से 573 करोड़ रुपये मिले हैं। दूसरी लहर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद निर्माण फिर से शुरू किया गया, जिसका लाभ एनएमसी को भी मिला, जिसे निर्माण शुल्क से 278 करोड़ रुपये मिले हैं।

मनपा को जलापूर्ति, पथ, स्काई साइन, अग्निशमन विभाग और संपत्ति प्रबंधन विभागों से भी सहायता मिली है।

 

ऐसी है कमाई

 

विभाग राशि (करोड़ में)

स्थानीय स्वायत्त संस्था कर – 574

प्रॉपर्टी टैक्स – 846

निर्माण शुल्क – 278

जल आपूर्ति विभाग – 19

संपत्ति प्रबंधन – 17

लाइसेंस और स्काईमार्क – 1

पथ खंड – 4

अग्निशमन विभाग – 14

 

कोरोना की दूसरी लहर के संकट के बावजूद मनपा ने अप्रैल, मई और जून में 1,755 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये बहुत अच्छे संकेत हैं। यह विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धन भी उपलब्ध कराएगा।’

– हेमंत रासने, अध्यक्ष, स्थायी समिति

‘कोरोना काल में मनपा प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा प्रतिफल मिला है। हालांकि पहले तीन महीने में 1,755 करोड़ रुपये मिले, लेकिन इस साल 6,100 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास किया जाएगा।

– रुबल अग्रवाल, अतिरिक्त आयुक्त, मनपा