Pune News | ‘इस’ कंपनी के लिए अदर पूनावाला ने मुंढवा में 464 करोड़ रुपये में खरीदा 13 फ्लोर

पुणे : Pune News | सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (Serum Institute of India) के अदर पूनावाला ने पूनावाला फाइनेंस के लिए पुणे (pune) के मुंढवा के कमर्शियल टावर (commercial tower) में 434 करोड़ का 13 फ्लोर खरीद लिया है। हाल ही में उन्होने 27 करोड़ 82 लाख रुपये का सटाम्प शुल्क (stamp duty) भरा है। निर्माण क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा व्यवहार (Pune News) होने की चर्चा शुरू है। प्रिस्टीन प्रॉपर्टी (pristine property) से इस बिल्डिंग को खरीदने की बात कही जा रही है।

सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के साथ अदर पूनावाला ‘पूनावाला फिनकॉर्प’ कंपनी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कंपनी के लिए इस कमर्शियल बिल्डिंग खरीदने की प्रक्रिया पूरी की। 19 मंजिल के इस बिल्डिंग में से 13 मंजिल पूनावाला ने खरीद ली है। इस बिल्डिंग में इससे पहले पहली और दूसरी मंजिल खरीदी थी। उसके बाद अब इस खरीद की वजह से टावर की एक पूर्ण विंग पूनावाला ने खरीद ली है। N Main Rd में AP81 टावर बना है।  प्रिस्टीन प्रॉपर्टीज ने 2019 में यहाँ 150 करोड़ की लेनदेन करते हुए पांच एकड़ जमीन खरीद कर 19 मंजिल्ल टावर बनाया था। अभी इस टावर में  60 प्रतिशत हिस्सा पूनावाला के पास है। बाकी के क्षेत्र में फूट कार्पेट ऑफिस एरिया, कार और बाईक के लिए पार्किंग है। कोरोना वैक्सीन पूनावाला के सीरम ने ही सबसे पहले तैयार की थी। इसलिए सीरम का नाम विश्व प्रसिद्ध हो गया है।

 

Pune Crime | महिला दोस्त के साथ का ‘वो’ वीडियो वायरल करने की धमकी! 42 साल के व्यक्ति को ब्लैकमेल करनेवाले ‘मिथुन’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला दोस्त के साथ ‘वो’ वीडियो (video) , फोटो (photo) घर के लोगों को भेजकर साथ ही सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर बदनामी करने की धमकी (Pune Crime) देकर 42 वर्षीय युवक को ब्लैकमेल (blackmail) करनेवाले एक व्यक्ति को फिरौती विरोधी दस्ते ने जाल बिछाकर पकड़ा है।

मिथुन मोहन गायकवाड (उम्र 29, नि. कुरबावी, ता. मालशिरस, जि, सोलापुर) गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। उसका साथी करण खुडे (नि. लोणंद, नातेपुते, जि. सोलापुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।