Pune News | जहरीली दवाई छिड़कने से 5 टन मछलियों की मौत

कलस (Kalas News) – Pune News | शेलारपट्टा परिसर में अशोक सुखदेव केवटे (Ashok Sukhdev Kewte) के खेत में करीब 5 टन मछलियों (fish) की मौत (Death) होने की जानकारी सामने आई है। सारे मछलियां रूपचंद जाती के है। जहरीली दवाई (poison medicine) देकर मारने का संदेह जताया जा रहा है। इंदापूर पुलिस थाने (Indapur Police Station) में शिकायत दर्ज कराया गया है (Pune News)।

इस मामले में केवटे ने बताया कि शेलारपट्टा परिसर में हमने 8 महीने पहले 200 बाय 100 लंबे खेत में रूपचंद जाती के करीब तीस हजार मछलियां छोड़ी थी। फ़िलहाल मछलियों की साइज (वजन) 250 से 700 ग्राम है।

अनुमान है कि रात में किसी अज्ञात ने पानी में जहरीली दवा डालने से 5 टन मछलियां मर गईं। मछली को खाना डालने के लिए सुबह खेत में जाने के बाद इस बारे में पता चलता है।

फिलहाल ये मछलियां 90 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में बिक रही हैं। बाजार मूल्य के अनुसार 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

 

————————————————————————————————————————–

 

Lieutenant General JS Nain | लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने शिवनेरी ब्रिगेड का किया दौरा

पुणे (Pune News) : लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन (Lieutenant General JS Nain), जीओसी-इन-सी दक्षिणी कमान (GOC-in-C Southern Command) ने 09 अगस्त को शिवनेरी ब्रिगेड (Shivneri Brigade) का दौरा किया। जनरल ऑफिसर ने विदेशी प्रशिक्षण नोड इन्फ्रास्ट्रक्चर (node infrastructure) का निरीक्षण किया और आगामी विदेशी प्रशिक्षण अभ्यासों के संचालन के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की और उन्हें उच्च स्तर की युद्ध तत्परता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने हाल ही में संपन्न OP VARSHA 21 के प्रयासों की सराहना की, जिसमें बाढ़ में फंसे लगभग 2300 लोगों को निकाला गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

 

INS Shivaji | ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आईएनएस शिवाजी में कार्यक्रम आयोजित