Pune News | बिना हेलमेट के दोपहिये चलानेवालों से वसूले सवा 4 करोड़ 

पिंपरी : Pune News | पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर के नागरिकों के लिए बिना हेलमेट के बाइक चलाना काफी महंगा साबित हुआ है। पिंपरी चिंचवड़ की ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने पिछले साल बिना हेलमेट के यात्रा करने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ (Pune News) सबसे अधिक कार्रवाई की थी। पिछले एक साल में 85 हजार दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट की कार्रवाई की गई है और उनसे 4 करोड़ 25 लाख 47 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.

 

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) के तहत ट्रैफिक को अनुशासित करने के लिए पुलिस की ट्रैफिक ब्रांच (traffic branch) द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। ई-चालान (e-invoice) के माध्यम से अनियंत्रित वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है। फिर भी कुछ वाहन चालक उसकी अनदेखी कर यातायात नियमों (traffic rules) की अनदेखी कर रहे हैं। इससे जाम लग जाता है, साथ ही लगातार हादसे भी हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ऐसे अनुशासनहीन वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

 

पिछले साल पुलिस (Police) ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की थी और सवा चार करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूल किए थे। उसके बाद गति सीमा का उल्लंघन करने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 68 लाख 81 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस के आदेश से इंकार करने के अलावा अनाधिकृत ड्राइविंग, बिना लाइसेंस, लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद वाहन चलाना, अनुचित हॉर्न, बिना बीमा वाहन, गति सीमा का उल्लंघन, ट्रिपल सीट, नंबर प्लेट से छेड़छाड़, साइलेंसर, बिना शीशा, बिना बेल्ट, काला शीशा, विपरीत दिशा में वाहन चलाना निर्देश, सिग्नल जेब्रा क्रॉसिंग, मोबाइल टॉकिंग, वाहन संशोधक पर वाहन रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

यातायात पुलिस (Traffic police) ने शहर में अनियंत्रित वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वर्ष के दौरान 7 लाख 30 हजार 285 मामले दर्ज किए। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर 31 करोड़ 44 लाख 93 हजार 250 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यातायात शाखा के पुलिस उपायुक्त आनंद भोइटे (Deputy Commissioner of Police Anand Bhoite) ने कहा कि अनियंत्रित चालकों के कारण अपनी और दूसरों की सुरक्षा खतरे में आ जाती है। इसलिए प्रत्येक वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उपद्रवी चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जुर्माना वसूलने पर जोर दिया जा रहा है।

 

सालभर में की गई कार्रवाई का विवरण (कार्रवाई का स्वरूप, कार्रवाई की संख्या और वसूला गया जुर्माना रुपये में) (Pune News)

1) पुलिस आदेश की अवमानना : 1786 : 3, 80, 300
2) अनधिकृत वाहनचालक : 18 : 20, 000
3) बिना लायसन्स  : 29311 : 1, 56, 05000
4) मुदतबाह्य लायसन्स : 2619 : 1, 36, 800
5) बेवजह हॉर्न बजाना : 330 : 1, 65, 000
6) बिना बीमा वाहन चलाने : 4254 : 46, 01400
7) वेगमर्यादा उल्लंघन : 26166 : 26, 88, 100
8) ट्रिपलसिट : 20990 : 4, 19, 800
9) बिना हेल्मेट : 85094 : 4, 25, 47, 000
10) नंबर प्लेट छेडछाड : 648 : 5, 47, 400
11) सायलेन्सर : 2478 : 24, 75, 600
12) मिरर व्यू : 54457 : 1, 12, 00, 600
13) सीटबेल्ट : 46366 : 94, 13, 600
14) ब्लैक ग्लास : 39988 : 85, 39, 900
15) रॉंग साइड : 40507 : 4, 05, 07, 000
16) सिग्नल जम्पिंग : 52517 : 1, 13, 11, 300
17) जेब्रा क्रॉसिंग : 6649 : 13, 29, 800
18) मोबाईल टॉकिंग : 22307 : 44, 61, 400
19) वाहन मॉडिफाय : 2507 : 2, 50, 700

 

 

 

 

Pune Crime | टोकने से नाराज होकर पुलिस थाना में किया हंगामा और तोड़फोड़

 

Restrictions in Maharashtra | आज रात से महराष्ट्र में सख्त प्रतिबंध? सरकार और टास्क फोर्स की बैठक समाप्त