Pune News | पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना के 2277 नए मरीज

पिंपरी, संवाददाता। Pune News | पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर के विभिन्न हिस्सों से 2277 नए कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) गुरुवार दर्ज किए गए। इसमें 2 मरीजों में ओमिक्रोन (Omicron) पाया गया है। वहीं, कोरोना से मुक्त हुए 816 लोगों को छुट्टी दे दी गई। नगर निगम सीमा के बाहर के एक मरीज की आज कोरोना से मौत हो गई। शहर में अब तक 4,528 लोगों की कोरोना से मौत (Corona Death) हो चुकी (Pune News) है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में अब तक 2 लाख 92 हजार 261 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। शहर में फिलहाल 10 हजार 947 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें से 10 हजार 607 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं और 340 सक्रिय मरीजों का इलाज नगर निगम के अस्पताल में चल रहा है।

 

शहर में 101 प्रमुख नियंत्रण क्षेत्र और 496 सूक्ष्म नियंत्रण क्षेत्र हैं। आज दिन में 1 हजार 231 नागरिकों का टीकाकरण (Vaccination) किया गया। अब तक 31 लाख 30 हजार 137 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

 

 

 

————————————————————————————————————————————————–

 

Pune News | भोसरी बीआरटी टर्मिनल्स का ट्रैफिक जाम हटाने की मांग

Pune News | पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को मिलेगी 15 हजार की वित्त सहायता

आशादेवी दुर्गुडे बनेगी पिंपरी चिंचवड़ निगम की पहली महिला सह आयुक्त

सड़कों की सफाई के ठेके में अब फर्जी बैंक गारंटी देने का मामला उजागर

Pune News | होम आइसोलेशन में कोरोनाग्रस्तों का होगा फोन पर इलाज
पिंपरी, संवाददाता। Pune News | पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के साथ-साथ नए कोरोना वायरस (Coronavirus) ‘ओमाइक्रोन’ (Omicron) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में तीसरी लहर जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर निगम और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही, कोरोनरी वाले लेकिन बिना या बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन केंद्र (Institutional Isolation Center) और होम आइसोलेशन (Home Isolation) में किया जा रहा है।