Pune News : खुद को डॉक्टर देशपांडे बताकर पैसा हेठने के मामले में एक गिरफ्तार

पुणे : ऑनलाइन टीम – ससून अस्पताल में पेशेंट से मैं डॉक्टर देशपांडे हूँ कहकर इंजेक्शन लगाने के लिए पैसे लेने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स पुलिस के रिकॉर्ड में एक अपराधी है। इससे पहले आरोपी के खिलाफ 21 अपराध दर्ज है। गिरफ्तार किया गया आरोपी का नाम अमित जगन्नाथ कांबळे (34, नवी पेठ) है। इस मामले में बंडगार्डन पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

दरसअल पिछले कुछ दिनों से ससून अस्पताल में आ रहे कई पेशेंट के रिश्तेदारों से मैं डॉक्टर देशपांडे हूँ, पेशेंट स्थिति नाजुक है, उन्हें फ़ौरन इंजेक्शन देने की जरुरत है, ऐसा कहकर पैसे हेठने का काम किया जा रहा था। आरोपी पेशेंट के रिश्तेदारों से कहता था कि यह इंजेक्शन मेडिकल स्टोर में मंहगा मिलेगा उसे वह कम पैसे में दे रहा है, ऐसा कहकर वह लोगों से ऑनलाइन पैसा लेता था।

इस मामले की जांच बंडगार्डन पुलिस कर रही थी। इस दौरान जांच में पता चला की अमित इसमें मुख्य आरोपी है। फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह कारवाई उपनिरीक्षक रामकृष्ण दळवी, कर्मचारी शेख, मोरे, संतोष पागार, रुपेश पिसाळ, कैलास डुकरे, सागर घोरपडे की टीम ने की।