Pune News – एल्गर सम्मेलन में भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजिल उसमानी पर FIR दर्ज

पुणे : ऑनलाइन टीम – एल्गर सम्मेलन में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुणे पुलिस ने शरजिल उस्मानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कल देर रात उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इस मामले में भारतीय युवा जनता मोर्च के प्रदेश सचिव प्रदीप गावडे (28) ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद स्वारगेट पुलिस थाने में आईपीसी 153 (ए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल पुलिस की अनुमति से 30 जनवरी को गणेश कला क्रीड़ा रंगमंच में एल्गर सम्मेलन आयोजित किया गया था। आयोजकों ने इस आयोजन को संबोधित करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शारजील उस्मानी को आमंत्रित किया था।

अपने भाषण में उन्होंने भारतीय संघ और हिंदुओं के खिलाफ बहुत ही आक्रामक बयान दिए थे। उस्मानी ने एल्गर सम्मेलन में भड़काऊ बयान दिया था कि ”हिंदुस्तान में हिंदू समाज बुरी तरिके से सड़ चुका है” साथ ही भारतीय न्यायपालिका, विधायिका और प्रशासन का अपमान किया। बयान का वीडियो भी वायरल हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश फ़ैल रहा है।

पुणे पुलिस ने कल देर रात इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है। उस्मानी के बयान से राज्य में खलबली मच गई है। फ़िलहाल स्वारगेट पुलिस आगे की जांच कर रही है।