Pune | टनल से नए पुणे का पिलर होगा मजबूत

पुणे (Pune News), 25 अगस्त : Pune | पर्यावरण को लेकर जागरूक रहने वाले दुनिया के विकसित शहरों ने टनल (Tunnel) वाले अंडरग्राउंड डेवलपमेंट (Underground Development) के विकल्प को स्वीकारा है। इनमें से चुने गए शहरों के विकास कार्यों की स्टडी कर पुणे (Pune) के टनल संबंधी पॉलिसी बनाई गई है।

लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क, मॉन्ट्रियल, रियो दि जनेरो, स्टॉकहोम, हेलसिंकी, माद्रिद, ऑस्लो, टोकियो, सिडनी, सिंगापुर, क्वालमपुर, हांगकांग सहित चीन व अन्य देशों के कई बड़े शहरों की अंडरग्राउंड जमीन (underground land) का प्रभावी रूप से इस्तेमाल कर शहर की गति बढ़ाई गई है और पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखा गया है।

आने वाले 50 वर्षों का विचार कर पुणे (Pune) में प्रस्तावित टनल समय और ईंधन की बचत के साथ नागरिकों की उत्पादकता में वृद्धि करने वाले साबित होगा। यह विश्वास मनपा (Pune Municipal Corporation) के पदाधिकारियों ने जताया है। पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) के मंजूर डेवलपमेंट प्लान (development plan) में पाषाण (पंचवटी ) से कोथरुड (सुतारदरा ) व पाषाण (पंचवटी ) से गोखलेनगर (सेनापति बापट रोड ) ऐसे दो टनल प्रस्तावित है।

इसके साथ ही सहकारनगर (तलजाई ) से सिंहगढ़ रोड व वारजे से कोथरुड (आशीष गार्डन डीपी रोड ) के टनल का प्रस्ताव भी मनपा के सामने है।

वर्ष 2050 तक दुनिया की आबादी का 70% शहरों में रहेंगे। बढ़ती आबादी के हिसाब से शहरों का क्षेत्रफल नहीं बढ़ सकता है। इसलिए अंडरग्राउंड विकल्प का उचित इस्तेमाल दुनिया भर में शुरू हो गया है।

पुणे में प्रस्तावित टनल के लिए सर्वेक्षण कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट (feasibility report) तैयार करने की केंद्र (Central government) और राज्य सरकार (State government) से संबंधित विभाग को परमिशन मिली है। शहर के विकास के लिए जगह का उचित और न्यायसंगत इस्तेमाल महत्वपूर्ण है।

 

जमीन पर होने वाले विकास की मर्यादा पर ध्यान दे तो टनल का इस्तेमाल शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण घटक साबित होगा। यह दुनिया के कई देशों में हो रहा है। वही पॉलिसी पुणे (Pune) में भी अपनाई जाने पर नागरिकों को कई मुश्किलों से निजात मिल जाएगी।

– गणेश बिड़कर, सभागृह नेता, पुणे मनपा

 

 

Pune Vaccination | पुणे का हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय वेक्सीनेशन के मामले में आगे

Narayan Rane Arrest | बड़ी खबर ! केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर हुई कार्रवाई