Pune NCP | गड्ढों के साथ सेल्फी निकाले और पाए 11,111 रुपए का इनाम, राष्ट्रवादी की अनूठी स्पर्धा
राष्ट्रवादी की अनूठी स्पर्धा
पुणे (Pune News), 17 अगस्त : Pune NCP | पिछले साढ़े चार सालों में पुणे (Pune) शहर की सड़कों की बदहाल हुई स्थिति से पुणेवासी परेशान हो चुके है। लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) शहर के चकाचक सड़कों की आंखों में धूल झोकने वाले विज्ञापन वाले होर्डिंग (billboards) लगाने में जुटी है। ऐसे में अब शहर की सड़कों की हकीकत सामने लाने की जरुरत है। इस उद्देश्य से राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) ने भाजपा (BJP) की पोलपट्टी खोलने के लिए गड्ढे (pit) के साथ सेल्फी लेकर इनाम जितने की स्पर्धा आयोजित की है। इस स्पर्धा में अधिक से अधिक पुणेवासियों से शामिल होने की अपील पुणे राष्ट्रवादी कांग्रेस (Pune NCP) दवारा की गई है।
Governor Jagdeep Dhankhar | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर शुक्रवार को पुणे दौरे पर
Comments are closed.