Pune NCP | पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनी ‘यू टर्न पार्टी’

पुणे : Pune NCP | वारजे (Warje) और बाणेर-बालेवाडी (Baner-Balewadi) में एक हजार करोड़ रुपये खर्च कर पीपीपी (PPP) आधार पर बनाए जा रहे हॉस्पिटल का प्रस्ताव तय कंपनी को नजर में रखकर बनाया गया है इसकी जांच की जाए, इस मांग के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के पास शिकायत देनेवाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Pune NCP) ने 24 घंटे में ही यू टर्न ले लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने आज हुए सर्वसाधारण सभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यू टर्न की भूमिका निभाई है।

 

स्थायी समिती में वारजे स्थित मल्टिस्पेशालिटी हॉस्पिटल (Multispecialty Hospital) वहीं बाणेर-बालेवाडी में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) बनाने के प्रस्ताव को एक सप्ताह पहले मंजूर किया गया। पीपीपी आधार पर बनाए जानेवाले इस अस्पताल के लिए मनपा सिर्फ जमीन देगी। इस अस्पताल को बनाने वाली कंपनी अगले 30 साल तक सभी प्रबंधन देखेगी। इसके लिए यह कंपनी जो कर्ज लेगी, उसकी गारंटी मनपा (Municipal Corporation) लेगी। साथ ही इस अस्पताल में मनपा की ओर से भेजे गए मरीजों का कम दर पर इलाज की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार (State Government) की ओर से अनुमति लेने का प्रस्ताव मान्यता के लिए सर्वसाधारण सभा के सामने था।

 

दो दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस (Pune NCP) के शाहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप (Prashant Jagtap) ने इस अस्पताल को बनाने का प्रस्ताव तय कंपनी को नजर के सामने रखकर भाजपा (BJP) के पदाधिकारियों ने अगली पीढी के आय की व्यवस्था कर ली है, ऐसा आरोप किया था। इतना ही नहीं इसके साथ ही पिछले 5 साल में मंजूर हुए प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार (Corruption) होने की जांच करें, ऐसा निवेदन पुणे एसीबी अधीक्षक कार्यालय (Pune ACB Superintendent Office) में दिया है। इसके बाद आज सर्वसाधारण सभा में इस प्रस्ताव को मंजूरि दी है।

 

इससे साफ पता चलता है कि राष्ट्रवादी पार्टी ने यू टर्न ले लिया है। इससे पहले कोरोना पर कॉफी टेबल बुक सहित अन्य प्रस्ताव का पहले विरोध और बाद में समर्थन देखने को मिला है। इस प्रस्ताव की अमलबाजी राज्य सरकार की अनुमति के बाद किया जाएगा, ऐसा सभागृह नेता गणेश बिडकर (Ganesh Bidkar) ने स्पष्ट किया है। इससे पहले विपक्ष संतुष्ट दिख रहे हैं

 

 

Pune Bar Association Elections | पुणे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एड. पांडुरंग थोरवे; उपाध्यक्ष पद पर एड. विवेक भरगुडे और एड लक्ष्मण येले-पाटिल

Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | पुणे के पुलिस कर्मचारी को 5 हजार रुपये  रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा