पुणे-नासिक रेलवे प्लान को मंजूरी, आढलराव पाटिल ने कहा 17 वर्षों के संघर्ष को मिली सफलता  

मंचर : महाविकास आघाडी सरकार के दूसरे वित्तीय बजट वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में पेश किया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देशों के आधार पर उपमुख्यमंत्री पवार ने बजट में पुणे-नासिक सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा की है। ऐसे में पिछले 17 वर्षो से चल रहे संघर्ष को जीत मिलने की भावना शिवसेना उपनेता व पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने व्यक्त की।

पुणे व नासिक इन दोनों जिलों में कृषि व औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ पहुंचाने वाले इस परियोजना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस परियोजना को मंजूरी दी है। आढलराव पाटिल ने महाविकास आघाडी को बधाई देते हुए कहा कि इससे मेरे साथ ही इस क्षेत्र के लोगों द्वारा देखा गया सपना जल्द ही पूरा होगा, यही उम्मीद है।

पाटिल ने कहा कि पिछले 17 वर्षो से पुणे-नासिक रेलवे के लिए बहुत कोशिश की गई। 2016 में इस परियोजना के लिए तत्कालीन रेलेवे मंत्री सुरेश प्रभु ने 2425 करोड़ खर्च की मंजूरी दी थी। उसके बाद राज्य मे परियोजना के लिए महारेल की स्थापना की गई। महारेल की ओर से इस परियोजना का सर्वेक्षण कर 7500 करोड खर्च होना था। उसके बाद आधुनिक तकनीक की वजह से परियोजना की कीमत के लिए 16 हजार 39 करोड़ रुपए के लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिली। इसके बाद इस परियोजना को राज्य सरकार मंजूरी दे इसके लिए फरवरी 2020 में मैंए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेसे मुलाकात की। उन्हे इसकी महत्ता समझायी। इस पर उन्होने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उसके बाद आज राज्य सरकार ने 3208 करोड खर्च को मंजूरी दी है। जल्द ही इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। अगले 5-6 वर्षो में इस परियोजना को पूरा किया जाएगा।