Pune Municipal Corporation | पुणे मनपा बिल्डिंग को साल में सिर्फ एक रुपये किराए पर देगा

पुणे (Pune News) : एक तरफ मनपा (Pune Municipal Corporation) अपनी आय बढ़ाने के लिए एमेनिटी स्पेस (Amenity space) को 30 साल के लिए किराए पर देने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कर्वेनगर (karvenagar) स्थित स्कूल की इमारत सामाजिक संस्था को क्लास चलाने के लिए सिर्फ 1 रुपये में किराए पर दे रहा है। यह फैसला वारजे-कर्वेनगर वार्ड कमेटी (Warje-Karvenagar Ward Committee) ने लिया है। मनपा (Pune Municipal Corporation) ने ढाई करोड़ रुपये खर्च कर इस स्कूल को बनाया है और ऐसे में एक निजी संस्था को दिया जा रहा है इसलिए इस प्रस्ताव को रद्द करें, यह मांग सहज नागरिक मंच के अध्यक्ष विवेक वेलणकर (Vivek Velankar) ने की है।

 

कर्वेनगर में प्राथमिक विद्यालय (primary school) के लिए आरक्षित भूमि को मनपा ने टीडीआर (TDR) के बदले में ले लिया था। उसके बाद मनपा ने ढाई करोड़ रुपये खर्च कर वहां एक स्कूल बनाया है। भवन को पूरा होने का प्रमाण पत्र नहीं मिला है और इसलिए स्कूल भी शुरू नहीं हुआ है। इस बीच, वार्ड समिति ने एक सामाजिक संस्था को एक रुपये की वार्षिक दर से पांच साल के लिए स्कूल हॉल किराए पर देने का फैसला किया है। वेलणकर ने मनपा आयुक्त विक्रम कुमार (Municipal Commissioner Vikram Kumar) से मांग की है कि यह प्रस्ताव रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि इससे मनपा को नुकसान होगा।

 

वार्ड कमेटी की चेयरपर्सन वृषाली चौधरी (Vrushali Choudhary) ने कहा, ‘हालांकि प्रस्ताव को वार्ड कमेटी ने मंजूरी दे दी है, लेकिन इस पर आगे कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

हम स्कूल में एक रुपये में एक कमरा किराए पर दे रहे हैं। इसके बदले में संबंधित संस्थान द्वारा वार्ड के छात्रों को नि:शुल्क मार्गदर्शन दिया जाएगा।

 

 

 

CM Uddhav Thackeray | मंत्रिमंडल से इस नेता को बर्खास्त करें, कांग्रेस नेता ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर की ‘यह’ मांग

Milind Narvekar Illegal Bungalow | किरीट सोमय्या पीछे पड़े और मिलिंद नार्वेकर की दापोली का बंगला जमींदोज हुआ