पुणे मनपा को डिजीटल पेमेंटस् कार्यक्रम को मिला पुरस्कार

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे मनपा को ईटी-गवर्नमेंट डिजीटेक एवॉर्डस 2019 के तहत् बेस्ट इनिशिएटिव इन डिजीटल पेमेंट्सफ पुरस्कार मिला है। नई दिल्ली में हुए डिजीटेक कॉनक्लेव कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू उपस्थित थे। हरियाणा के पीडब्लूडी व वनमंत्री राव नरबीर सिंह के हाथों पुणे मनपा की ओर से महापौर मुक्ता तिलक व मनपा के आईटी विभाग प्रमुख राहुल जगताप ने पुरस्कार का स्वीकार किया।

पुणे मनपा ने विभिन्न प्रकार के शुल्क स्वीकारने के लिए विभिन्न प्रकार के डिजीटल पेमेंट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इसमें नेटबैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, गूगल-पे, फोन-पे, एनईएफटी, ईबीपीपी, भारत क्यूआर कोड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पीओएस व यूपीआई आदि माध्यमों का समावेश है। इस सुविधा को नागरिकों द्वारा भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पुणे मनपा के इस उपक्रम को ङ्गबेस्ट इनिशिएटिव इन डिजीटल पेमेंट्सफ पुरस्कार से नवाजा गया है।
पीएमपीएमएल के नए प्रयोग से ईंधन खर्च में 20 लाख की बचत हुई