Pune | भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भी मनपा आयुक्त को कुछ नजर नहीं आया गलत

पिंपरी : Pune | स्मार्ट सिटी (smart City) की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार (Corruption) के लगातार लग रहे आरोपों और हालिया सर्वसाधारण सभा में इसी मुद्दे पर मचे घमासान के बाद भी पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त राजेश पाटिल (PCMC Commissioner Rajesh Patil) को इसमें कुछ गलत नजर नहीं आया है। हालांकि संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में उन्होंने खुदाई और स्मार्ट सिटी योजना (smart city plan) के कामों सम्बंधित मिली शिकायतों की जांच कराने की बात उन्होंने कही है। बहरहाल जहां आम सभा में सर्वदलीय नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त (Municipal Commissioner) को ‘टारगेट’ किया वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के विधायक अण्णा बनसोडे (MLA Anna Bansode) ने आयुक्त का समर्थन किया (Pune) है।

 

यहां संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में मनपा आयुक्त (Municipal Commissioner) ने कहा कि, स्मार्ट सिटी (smart City) कार्यों के आरोपों की मैंने जांच-पड़ताल की है। मुझे इसमें कुछ गलत नजर नहीं आया।।खुदाई काम की जांच की जाएगी। स्मार्ट सिटी में एल एंड टी के 250 करोड़ रुपए के काम को लेकर तकनीकी मंजूरी की जरूरत है कि नहीं? इस बारे में राज्य सरकार (State Government) की राय ली जाएगी। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (chief executive officer) एवं मनपा आयुक्त राजेश पाटिल (PCMC Commissioner Rajesh Patil) ने कहा कि, एल एंड टी को 250 करोड़ रुपए के काम के लिए तकनीकी मंजूरी नहीं होने की बात सामने आने पर नगरसेवकों द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस पर राज्य सरकार से राय मांगी जाएगी।

 

आईटी (IT) के काम होने से उसके लिए तकनीकी मंजूरी की जरूरत नहीं होने की बात कंपनी ने प्रशासन से कही है। जबकि आईटी का काम बहुत कम था। 148 करोड़ का काम सिविल संबंधी थे। इस कारण इसके लिए तकनीकी मंजूरी की आवश्‍यकता है, ऐसा नगरसेवकों का कहना है। इस संबंध में आयुक्त ने कहा कि, तकनीकी मंजूरी नहीं लिए जाने से क्या नुकसान हुआ है? इसकी जांच की जाएगी। स्मार्ट सिटी (Smart City) का काम करने के लिए उप ठेकेदार की नियुक्ति की गई, लेकिन उसकी जानकारी नहीं दी गई। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, गलती सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर फौजदारी कार्रवाई की जाएगी।

 

स्मार्ट सिटी (Smart City) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने कहा कि, मेरे कार्यकाल में मेरे सामने आए कामों में यदि कोई गलती नजर आई तो उसके खिलाफ निश्‍चित कार्राई की जाएगी। स्मार्ट सिटी के काम को लेकर जो शिकायतें आई हैं, उनकी उचित जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मनपा आयुक्त ने कहा कि, पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) शहर के नागरिकों के लिए दिसंबर से आंद्रा-भामा आसखेड़ डैम (Andra-Bhama Askhed Dam) से प्रतिदिन 100 एलएलडी पानी लिया जाएगा। इसके बाद सप्ताह भर शहर के हर हिस्से में 24 घँटे जलापूर्ति (water supply) की अमलबाजी की जाएगी।

 

 

 

Pune Navale Bridge Accident | पुणे के नवले ब्रिज पर लगातार तीसरे दिन हादसा! ट्रक ने गाड़ी को दिया धक्का, दो महिला घायल (वीडियो)

Raj Thackeray | राज ठाकरे की तबीयत बिगड़ी, मुंबई-पुणे का मनसे सम्मेलन रद्द