Pune Mumbai Expressway | … इसलिए पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 28 दिसंबर को दो घंटे के लिए ‘ब्लॉक’

पुणे (Pune News) : पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे (Pune Mumbai Expressway) पर मुंबई की दिशा में जानेवाले रोस पर ओवरहेड गैंट्रीस्ट्रक्चर (Overhead Gantrystructure) पर मैसेज बोर्ड लगाए जानेवाले हैं। इसलिए इस काम को करने के लिए एक्सप्रेस वे (Pune Mumbai Expressway) पर 28 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे के दौरान ब्लॉक किया गया है। ऐसा राज्य सड़क विकास महामंडल (State Road Development Corporation) की ओर से कहा गया है।

 

महामार्ग सुरक्षा  पुलिस  (Highway security  Police) के एचएसपी पुणे विंभाग (HSP Pune Department) के पुलिस निरीक्षक सजन एच सस्ते (Police Inspector Sajan H Saste) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फ्लेक्स लगाने के काम के लिए मुंबई (Mumbai) जानेवाले रास्ते पर दो मार्ग बंद कर एक ही मार्ग (Pune Mumbai Expressway) पर वाहन जाने दिए  जाएंगे । इस नियोजित समय में सभी भाड़ी व माल ढोनेवाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

हल्के फोर विलर व अन्य प्रवासी वाहन को एक मार्ग से धीमी गति से जाने दिए जाएंगे। सभी भाड़ी व माल ढोने वाले वाहन को काम से पहले ही रोक दिया जाएगा। हल्के फोर विलर व अन्य यात्री गाड़ियां एक मार्ग (Pune Mumbai Expressway) से धीरे-धीरे छोड़े जाएंगे।

 

Punit Balan Group | पुनीत बालन स्टूडियोज की पहली शॉर्ट फिल्म ‘गुड शॉट’ लॉन्च ; तीन दिनों में मिले 1.4 मिलियन से ज्यादा व्ह्यूज

Pune News | छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की विटंबना करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग