पुणे, मुंबई में 89 और नांदेड़, परभणी में 91 पार हुआ पेट्रोल

पुणे। समाचार ऑनलाइन

तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी कहीं थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना तेल की कीमतों में थोड़ा-थोड़ा इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी पेट्रोल के दाम में 15 पैसे तो डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके बाद पुणे और मुंबई में जहां पेट्रोल 89 रुपए प्रति लीटर पार हो गया है। वहीं महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी में पेट्रोल का दाम 91 रुपए से भी ऊंचा हो गया है। पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल इन्हीं जिलों में मिल रहा है।

अंततः गणेशोत्सव स्पर्धा के पुरस्कार वितरण को मिला मुहूर्त
[amazon_link asins=’B00NXFPUYU,B010M5MORO,B00NQ2RULQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c41be086-ba3e-11e8-ac9d-7181ddb849f5′]

देश की जनता केंद्र सरकार से कीमतों पर लगाम लगाने की गुजारिश कर रही है। विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर लगातार निशाना बनाए हुए है। हांलाकि सरकार की तरफ से इसपर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। लोगों को तेल के लिए अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है। इसी बीच आज फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पेट्रोल में 15 पैसे तो डीजल में 6 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। इस तरह से दिल्ली में पेट्रोल खरीदने वालों को 82.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 73.78 रुपये प्रति लीटर देने होंगे।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को पेट्रोल के लिए 89.44 रुपये और डीजल के लिए 78.33 रुपये देने होंगे। दिल्ली के मुकाबले मुंबई में डीजल की कीमत में 7 पैसे का इजाफा किया गया है। पुणे में 89.36 रुपए पेट्रोल और डीजल 80 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। नांदेड़ के धर्माबाद में सबसे महंगा यानी 92.19 रुपये पेट्रोल और 82.89 रुपए डीजल मिल रहा है। इसी जिले के उमरी तालुका में पेट्रोल 91.89 रुपये और डीजल 79.49 रुपए प्रति लीटर हुआ है। परभणी में भी पेट्रोल 91.22 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना बताया जा रहा है।