Pune | पुणे के चिंचवड़ में दिन में साहूकारी, शाम को चाइनीज गाडी लगाना और फिर रात में सेंधमारी 

पिंपरी, 31 अगस्त : Pune | दिन में साहूकारी, शाम को चाइनीज गाड़ी और मध्य रात्रि में सेंधमारी (burglary) करने वाले एक चोर को चिंचवड़ पुलिस (Chinchwad Police) ने गिरफ्तार (arrest) किया है।  आरोपी से पूछताछ में 30 मामलों का खुलासा (Pune) हुआ है. 77 लाख 47 हज़ार 200 रुपए का माल जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम लखन अशोक जेटिथोर (उम्र 32, नि – वाल्हेकरवाड़ी, चिंचवड़ ) है।  उसके साथ रवि शिवाजी भोसले (उम्र 42, नि – रहाटनी ) और सुरेश नारायण जाधव (उम्र 42, नि – रहाटनी  ) को भी गिरफ्तार किया गया है।  उसका चौथा साथी कृष्णा जाधव फरार है और पुलिस उसे तलाश रही है।
पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लखन चाइनीज की गाड़ी लगाकर अपनी उपजीविका चलाता है।  ऐसा वह दिखाता था। लेकिन दिन में बंद घरों की रेकी कर रात में चाइनीज गाड़ी बंद करने के बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।  सेंधमारी के लिए लगने वाले सामान वह आसपास के परिसर में छिपा कर रखता था।
सेंधमारी के मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा।  इसमें एक संदिग्ध मास्क लगाकर जाता हुआ दिख रहा है।  लेकिन एक खास जगह जाने के बाद वह सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की जानकारी निकालकर उसे पकड़ा।  लखन पर 2009 से 2012 के दौरान सोलापुर शहर पुलिस आयुक्तालय की सीमा में 9 केस दर्ज है।
लखन अपने साथियों रवि और सुरेश की मदद से चोरी का माल बेचता था।  लॉकडाउन के दौरान वह चोरी का माल नहीं बेच पाया था।  चोरी के पैसे से वह साहूकारी करता था. इसके जबरन उसने एक व्यक्ति से जबरन उसका फॉर्चूनर कार ले लिया था।  इस कार्रवाई में चोरी का 78 तोला सोना, 10 टीवी, अपराध में इस्तेमाल की गई फॉर्चूनर कार सहित 77 लाख 47 हज़ार 200 रुपए का माल जब्त किया गया है।

 

Maharashtra | महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का फिर से बढ़ा खतरा, ‘इन’ जिलों में चेतावनी