Pune Metro Trial Run | अजीत पवार की उपस्थिति में पुणे मेट्रो का वनाज से आइडियल कॉलोनी के बीच ‘ट्रायल रन’ 

पुणे (Pune News), 30 जुलाई : पुणेवासियों के लिए एक अच्छी खबर है।  पुणे मेट्रो (Pune Metro) का आज सुबह 7 बजे ट्रायल रन (Pune Metro Trial Run) पूरा हुआ।  पालकमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) और महापौर मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) की उपस्थिति में यह ट्रायल रन (Pune Metro Trial Run) हुआ। कोथरुड डिपो (Kothrud Depot) से आइडियल कॉलोनी (Ideal Colony) के बीच 3 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।

 

पीएमसी क्षेत्र के वनाज (Vanaj) – रामवाड़ी रूट, वनाज-आइडियल कॉलोनी के रेल लाइन पर पुणे मेट्रो के  प्रथम ट्रायल रन को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने हरी झंडी दिखाई और पुणे मेट्रो (Pune Metro) कोच के प्रतिकृति का अनावरण किया गया।

10 जुलाई को वनाज से गरवारे कॉलेज के बीच पुणे मेट्रो का तकनीकी ट्रायल हुआ था।  शुक्रवार को ट्रायल रन (Trial Run) के लिए हम तैयार है।  इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में देंगे। यह बात गुरुवार को पुणे मेट्रो के अधिकारी ने कही थी। इससे पूर्व पुणे मेट्रो के पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) से फुगेवाड़ी (Fugewadi) के बीच 6 किलोमीटर का ट्रायल रन किया गया था।

शेष चरण का काम प्रगति पर है।  शिवाजीनगर से बुधवार पेठ के बीच जमीन के नीचे बनाये जा रहे टनल का आधा काम पूरा हो चुका है।

कोरोना काल में लॉकडाउन का पुणे मेट्रो (Pune Metro) के काम पर असर हुआ है।  इस वजह से प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ा दी गई है।

 

 

Mumbai | मुंबई  के कांदिवली में डिलीवरी बॉय ने शिवसैनिकों पर मारपीट का आरोप लगाया; पुलिस ने चार शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया

Pune Thief | पुणे के कोंढवा में वट पूर्णिमा को सोने की चेन छीनने वाला चोर पत्नी से मिलने आया और पुलिस की जाल में फंस गया