Pune Mcoca Court | महाराष्ट्र के बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता रविराज तावरे पर फायरिंग मामले में बड़ी अपडेट, जाने 

पुणे (Pune News), 29 जुलाई : Pune Mcoca Court | राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ता रविराज तावरे (Raviraj Taware) (मालेगांव बु, बारामती) पर फायरिंग के मामले में पूर्व सरपंच जयदीप दिलीप तावरे (Jaideep Dilip Taware) को पुणे के मोक्का कोर्ट (Pune Mcoca Court) से बुधवार को जमानत मिल गई।  रविराज तावरे दवारा दर्ज कराये गए बयान पर जांच अधिकारी व उपविभागीय पुलिस अधिकारी नारायण शिरगांवकर (Narayan Shirgaonkar) ने महीने भर पहले जयदीप को मोक्का (Mcoca) के तहत गिरफ्तार (Arrest) किया था।

लेकिन फायरिंग मामले (firing case) में जयदीप तावरे के शामिल नहीं होने की जानकारी की रिपोर्ट संबंधित जांच अधिकारी शिरगांवकर ने मोक्का न्यायाधीश जे पी अग्रवाल (Mcoca Judge J P Agarwal) के समक्ष रखी थी।  ऐड. हर्षद निंबालकर (Harshad Nimbalkar), ऐड. धैर्यशील  जगताप (Dhairyasheel Jagtap), ऐड. सचिन वाघ (Sachin Wagh) ने जयदीप के पक्ष में दलील पेश की।  इसके बाद कोर्ट ने तावरे की जमानत मंजूर कर ली।

जयदीप तावरे (Jaideep Taware) को जमानत मिलने की खबर मिलते ही मालेगांव में उसके समर्थकों ने आतिशबाजी की।  इस मौके पर मालेगांव के पूर्व सरपंच दीपक तावरे ने कहा कि  रविराज तावरे पर की गई फायरिंग निंदनीय है।  इस मामले में शुरुआत में पकडे गए आरोपियों पर पुलिस (Police) ने कड़ी कार्रवाई की।  इसमें कोई दोराय नहीं है।  लेकिन राजनीतिक दबाव में जयदीप तावरे की गिरफ़्तारी से गांव में बेवजह तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।  पुलिस दवारा निष्पक्ष जांच करने की वजह से जयदीप को जमानत मिलने में मदद मिली।  इसका संतोष है।

31 मार्च को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पहले 4 आरोपियों पर मोक्का (Mcoca) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

 

इस मामले में अभी भी प्रशांत पोपटराव मोरे, टॉम उर्फ़ विनोद पोपटराव मोरे, राहुल उर्फ़ रिबेल कृष्णकांत यादव (सभी नि – मालेगांव बुद्रुक, तहसील – बारामती ) अभी भी पुलिस हिरासत में है।  एक नाबालिग को जमानत पर छोड़ा गया है।

 

Pune Crime | होटल ‘गारवा’ के मालिक रामदास आखाडे के हत्या मामले में 19 साल की ‘काजल’ गिरफ्तार

Pune Crime | ‘कलेक्टर’ बनकर ‘अनिता’ ने लगाया कई लोगों को ‘चुना’, पुणे जिला अधिकारी कार्यालय में महिला एजंट गिरफ्तार