Pune | महाराष्ट्र के डॉक्टर्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पुणे : Pune | राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज (Medical college) के निवासी डॉक्टर के कई समस्याएं लंबित हैं। इसे लेकर राज्य सरकार ने महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर (Maharashtra Association of Resident Doctors) अर्थात सेंट्रल मार्ड के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि सभी समस्याओं को सुलझाया जाएगा। हालांकि कई महीने बीत जाने के बाद कोई फैसला नहीं लिया (Pune) गया है। इसलिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के निवासी डॉक्टर आज 1 अक्टूबर सुबह 8 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल (strike) पर जानेवाले हैं।

चिकित्सा स्नाकोत्तर कोर्स की फीस माफी, कोविड प्रोत्साहन भत्ता, होस्टल समस्या, बीएमसी रेजिडेंट्स के टीडीएस का मुद्दा आदि विभिन्न मांगों को लेकर सेंट्रल मार्ड के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से मुलाकात की थी। राज्य सरकार ने आश्वासन दिया था कि सभी समस्याओं को सुलझाया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

दो दिन पहले भी इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय के साथ मार्ड ने बैठक की थी। बैठक में अधिकारी सिर्फ मौखिक आश्वासन दे रहे थे, न कि लिखित में कोई भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि लिखित आश्वासन न मिलने पर सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक मत से 1 अक्टूबर सवेरे 8 बजे से मास लीव पर जाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मार्ड संगठन की हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसलिए इमरजेंसी विभाग, आईसीयू और कोविड वॉर्ड में अपनी ड्यूटी देते हुए आंदोलन करेंगे।

कौन सी सेवा बंद

–    ओपीडी

–    सभी नियोजित ऑपरेशन, नियोजित प्रक्रिया

–    स्थित मरीज कक्ष के कार्य

–    स्थिर मरीज का डेली रूटीन चेकअप

–    सभी वैक्सीनेशन कार्यक्रम

किस सेवा को शुरू रखेंगे

–    दुर्घटना विभाग

–    सभी आईसीयू, कोविड

–    सबी तत्काल सेवा, जीवनावश्यक ऑपरेशन

–    सभी जीवनावश्यक संबंधित विविध जांच

–    बाढ़ग्रस्त जिले के सभी कॉलेज में आवश्यक तत्काल सेवा, आपदा निवारण आवश्य सेवा शुरू रहेंगे।

 

Pune Crime | पुणे के भोसरी में कोयते का धाक दिखाकर डॉक्टर को लूटा ; भोसरी पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार !