Pune-Lonavala Local Travel | दो डोज ले चुके लोग भी पुणे-लोनावला सफर का लाभ नहीं ले पा रहे, रेलवे में दैनिक टिकट पर रोक जारी, सिर्फ मासिक पास वाले कर पा रहे यात्रा

पुणे (Pune News) : पुणे-लोनावला लोकल यात्रा (Pune-Lonavala Local Travel) के लिए वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोगों को पहचान पत्र मिल गए हैं लेकिन फिर भी रोजाना सफर करने वालों को टिकट नहीं दिए जा रहे हैं जिससे हजारों यात्री (Pune-Lonavala Local Travel) इससे वंचित रह रहे हैं। मासिक पास (Monthly Pass) मिलने पर ही लोग यात्रा कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) और पास जारी करने के लिए जहां स्टेशनों पर खिड़कियां खुली हैं, वहीं यात्रियों द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि दैनिक टिकट (Daily Ticket) की खिड़की क्यों बंद की गई है।

 

आपातकालीन सेवा कर्मियों को उपनगरीय ट्रेनों (Train) में यात्रा करने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। उस समय सभी के लिए दैनिक टिकटिंग बंद कर दी गई थी। मुंबई में उपनगरीय परिवहन (suburban transport) की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन (Vaccination) के दोनों डोज ले चुके लोगों और जिन्होंने 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है उन लोगों को सफर की अनुमति दी गई है।

 

यह निर्णय पुणे-लोनावला उपनगरीय परिवहन (Pune-Lonavala Suburban Transport) के संबंध में भी लागू किया गया था। इसके लिए स्थानीय प्रशासन (Local Administration) की ओर से संबंधित यात्री को पहचान पत्र दिया जा रहा है। हालांकि, इस पहचान पत्र पर रेलवे (Railway)  द्वारा केवल मासिक पास जारी किया जाता है। इसलिए जिन यात्रियों को सप्ताह में कभी-कभी या दो-तीन बार यात्रा करनी पड़ती है, वे वैक्सीन की दो खुराक लेने या पहचान पत्र लेकर भी इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।

 

रेलवे प्रवासी (railway passenger) ग्रुप की अध्यक्षा हर्षा शहा (Harsha Shah) ने कहा कि लोगों के लिए टीकों की कमी है। इसलिए जरूरी है कि टीकाकरण की बाध्यता को निकाल देना चाहिए। काम धंधा शुरू हो गया है ऐसे में सस्ता और समय पर सफर के उपनगरीय ट्रेन से यात्रा नहीं अर पाने से कई यात्री परेशान हो रहे हैं। किराए में भी बहुत ज्यादा बढोतरी हुई है। वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगो को भी टिकट नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकारी निर्णय का फायदा बहुत से लोगों को नहीं मिल रहा है। सभी ट्रेन (Train) के यात्री को टिकट विंडो पर टिकट उपलब्ध कराएं और रेलवे के सभी ट्रेन पहले की तरह सुचारू करें।

 

तर्कहीन आदेश, रेलवे का भी नुकसान

 

मुंबई (Mumbai) की तरह पुणे (Pune) में भी राज्य सरकार (State government) ने उपनगरीय रेलवे (suburban railway) से यात्रा करने की अनुमति देते हुए आदेश जारी किए। स्थानीय प्रशासन (local administration) ने भी यही आदेश दिया। आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों ने टीके की दो खुराक ली है, उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर उपनगरीय यात्रा के लिए मासिक, त्रैमासिक पास दिया जाएगा। पुणे-लोनावला रेलवे (Pune-Lonavala Railway) के लाभार्थियों में दैनिक टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पास धारकों की संख्या से अधिक है। इसका फायदा करीब 70 फीसदी यात्रियों को नहीं मिलेगा। इससे रेलवे को भी नुक्सान होगा, इसलिए संबंधित आदेश तर्कहीन है, ऐसा आरोप प्रवासी संगठन लगा रहा है।

 

उपलब्ध ट्रेन का फायदा नहीं

 

पुणे-लोनावला उपनगरीय रेलवे (Pune-Lonavala Suburban Railway) वर्तमान में आवश्यक सेवाओं के लिए खुला है। जिन लोगों को प्रशासन का पहचान पत्र मिल गया है उन्हें मासिक पास पर यात्रा करने की अनुमति है। हालांकि गाड़ियों के फेरे कम होने के कारण पात्र यात्रियों को भी ये फेरे उपयुक्त नहीं लग रहे हैं।  प्रतिबंध से पहले पुणे-लोनावला रूट (Pune-Lonavala Route) पर 43 से 44 राउंड ट्रिप होते थे।

इसमें 80 फीसदी की कमी की गई है। ट्रेन और नौकरी-व्यवसाय के समय के बीच तालमेल न होने के कारण फेरे बढाने की भी मांग है।

 

 

Narayan Rane | मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित बयान की सजा मिलेगी ? नारायण राणे के खिलाफ नाशिक के बाद महाड़ और पुणे के केस दर्ज

Narayan Rane | नारायण राणे गिरफ़्तारी से बचेंगे या गिरफ़्तारी देंगे ? चिपलूण से आई बड़ी जानकारी