Pune | पुणे मनपा के प्रिंटिंग प्रेस में सुरक्षा गार्ड कर रहे शराब की पार्टी! वीडियो वायरल

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) के मामाराव दाते प्रेस (Mamarao Date Press) में शराब पार्टी (Liquor Party) की चौंकानेवाली घटना सामने आई है। पुणे (Pune) के घोले रोड पर पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) का मामाराव दाते प्रिंटिंग प्रेस है। इस प्रिंटिंग हाउस (Printing House) में सुरक्षा गार्ड ( Security Guard) सुबह तीन से चार बजे के दौरान शराब पार्टी करते पाए गए हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है। खास बात यह है कि शराब पार्टी में सुरक्षा गार्ड के साथ सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के भी शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

 

इतना ही नहीं सांस्कृतिक भवन (Cultural Building) का कुछ सामान भी चोरी हो गया है, इसका भी खुलासा हुआ है। शिवाजीनगर पुलिस थाने (Shivajinagar Police Station) में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रशासन, स्थानीय विधायक, नगरसेवक इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करे, ऐसी मांग आम लोगों द्वारा की जा रही है।

 

चौंकाने वाली बात यह है कि अतिक्रमण विभाग (Encroachment Department,) द्वारा कार्रवाई कर लाई गई लोहे की सामग्री प्रिंटिंग प्रेस के पास में स्थित सांस्कृतिक भवन में रहता है। इन सामानों की चोरी में भी प्रेस के सुरक्षा गार्ड मदद करते हैं, ऐसी चौंकानेवाली जानकारी भी सामने आई है।

 

 

 

————————————————————————————————————————————————

 

Pune Crime | पुणे के भोसरी में सब्सिडी दिलाने के नाम पर दो किसानों को 2 लाख 86 हज़ार रुपए का चूना लगाया

पिंपरी (Pimpri News) : खेती के लिए उपयोगी ट्रैक्टर के लिए सरकारी सब्सिडी (Government subsidy) दिलाने के नाम पर  तहसीलदार का  नाम, सिग्नेचर और मुहर लगा (Pune Crime) फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स (Fake Documents) दिखाया।  इसके बाद बैंक अकाउंट (Bank Account)  में 2 लाख 86 हज़ार रुपए जमा करने के लिए कहकर किसान के साथ ठगी (Fraud) की। यह घटना (Pune Crime) भोसरी में नवंबर 2020 से 3 सितंबर 2021 की अवधि में हुई।

Pune Crime | ‘कात्रज की हत्या हुई !’ पुणे में  झलका फ्लेक्स; उल्टी-सीधी चर्चा शुरू