Pune | महाराष्ट्र के लाल वी आर चौधरी एयर फ़ोर्स के प्रमुख बने 

पुणे : Pune | एयर फोर्स के प्रमुख आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) आज रिटायर हो गए. उनकी जगह पर महाराष्ट्र के लाल वी आर चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari) ने  एयर फोर्स के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है।  इससे पहले एयर मार्शल वी आर चौधरी को देश के एयर फोर्स प्रमुख (air force chief) के रूप में नियुक्त करने का निर्णय केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले लिया था।  चौधरी ने जुलाई महीने में एयरफोर्स के उप प्रमुख के रूप में पदभार (Pune) ग्रहण किया था.

विवेक राम चौधरी इससे पहले भारतीय दल के वेस्टर्न कमांडर इन चीफ थे।  इस पद पर रहते उन्होंने कठिन माने जाने वाले उत्तर भारत के लद्दाख (Ladakh sector) और अन्य क्षेत्रों में देश की सुरक्षा की कमान संभाली थी।  एयर फाॅर्स के एयर फाइटर विभाग में 29 दिसंबर 1982 को एयर मार्शल को शामिल किया गया था।
खास बात यह है कि वे महाराष्ट्र के नांदेड़ के सुपुत्र है।   तीन वर्ष के कार्यकाल में  उन्होंने एयर फ़ोर्स  के अलग अलग विभागों में काम किया है।  साथ ही अपने कार्यकाल में उन्हें  मिग-21, मिग एफएम और सुखोई एमकेआई जैसे लड़ाकू विमान उड़ाने का और  3800 से अधिक घंटे तक विमान चलाने का अनुभव है।

 

Maharashtra | भारी बारिश में जिले को अकेला छोड़कर पालकमंत्री पुणे में, नाराज पंकजा मुंडे का धनंजय मुंडे पर निशाना 

Maharashtra मराठवाड़ा में हुई भारी बारिश के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है। इन नुकसान ग्रस्त क्षेत्रों का भाजपा नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने निरीक्षण किया और इसके बाद राज्य सरकार (Maharashtra) और पालकमंत्री पर निशाना साधा है।  पंकजा मुंडे ने आक्रामक हो रहे बीड़ के पालकमंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) पर जोरदार शब्दों में हमला किया है।