Pune Lady Police Suspended | पुणे की महिला पुलिस का आनन-फानन में निलंबन; गंभीर अपराध में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग और पिंपरी के वाकड में एक के साथ मारपीट, जानें मामला

पुणे : Pune Lady Police Suspended | गंभीर मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग कर मारपीट करनेवाली  पुणे साइबर पुलिस थाने (Pune Cyber Police Station) की एक महिला सिपाही का आनन-फानन में निलंबन (Pune Lady Police Suspended) किया गया है। लता दत्तात्रय चव्हाण (Lata Dattatray Chavan) निलंबित महिला पुलिस सिपाही का नाम है। लता चव्हाण के निलंबन का आदेश अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले (Addl CP Ramnath Pokle) ने बुधवार देर रात निकाला।

 

लता चव्हाण पुणे आर्थिक साइबर क्राइम ब्रांच (EoW And Cyber Crime Branch Pune) के साइबर पुलिस थाने में पुलिस सिपाही के पद पर कार्यरत है। चव्हाण ने बिना किसी अधिकार के पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) के कार्यक्षेत्र  में आनेवाले वाकड (Wakad) के एक व्यक्ति को धमका कर क्रिप्टो करंसी के मामले (Cryptocurrency Case) में फंसाने की धमकी दी। इसके साथ ही मारपीट का आरोप भी लगाया गया  (Pune Crime) है।

 

लता चव्हाण द्वारा किए गए अनुशासनहीनता और आपराधिक प्रवृती साथ ही पुलिस दल (Police Force) की प्रतिमा को धूमिल करनेवाले व्यवहर के कारण बुधवार को उन्हें सरकारी सेवा से निलंबित (Pune Lady Police Suspended) किया गया है, ऐसा आदेश में स्पष्ट किया गया है। निलंबर के दौरान निर्वाह भत्ता भी मंजूर किया गया है। हर महीने निलंबन वेतन लेने से पहले निलंबन के दौरान किसी भी प्रकार की प्राइवेट नौकरी न करने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा, ऐसा आदेश में कहा गया है।

 

साथ ही मुख्यालय न छोड़ने का आदेश दिया गया है। अगर मुख्यालय छोड़ना है रो अपर पुलिस आयुक्त, प्रशासन व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की अनुमति से मुख्यालय छोड़ने का आदेश दिया गया है। निलंबन के दौरान प्रतिदिन रिजर्व पुलिस निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, पुणे शहर में हाजरी लगाने का आदेश दिया गया है।

 

Pune Crime | पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी में जुटे आरोपी गिरफ्तार! डाका डालने के बाद पहचान छिपाने के लिए रखे थे दूसरे कपड़े

Yashwant Jadhav | यशवंत जाधव भ्रष्टाचार मामला: इनकम टैक्स विभाग के रडार पर 12 शेल कंपनियां