Pune | कात्रज-स्वारगेट मेट्रो को मिली मंजूरी 

पुणे (Pune News), 23 सितंबर : शहर (Pune) के स्वारगेट-कात्रज (Swargate-Katraj) के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) की रिपोर्ट तैयार करने की मंजूरी देने से लेकर इस प्रस्ताव को मंजूर करने में  तीन वर्ष तीन महीने  का समय लगा है ।  अब यह प्रस्ताव राज्य सरकार (State Government) के जरिये केंद्र सरकार (Central Government) के पास औपचारिक मंजूरी के लिए भेजी  जाएगी।  इसके बाद फंड उपलब्ध होने पर सातारा रोड के अंडरग्राउंड मेट्रो (Pune) का काम शुरू होगा।

 

पिंपरी-चिंचवड़-स्वारगेट (Pimpri-Chinchwad-Swargate) के बीच करीब 16 किलोमीटर मार्ग में मेट्रो का काम चल रहा है।  इस मार्ग का अब स्वारगेट से कात्रज तक विस्तार किया जाएगा।  इस मार्ग में मेट्रो (Metro) बनाने का निर्णय मनपा ने लिया और 15 मई 2018 को महामेट्रो प्रोजेक्ट (Mahametro Project) रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा।  इस रिपोर्ट को 17 सितंबर 2019 में मनपा में पेश किया गया। लेकिन प्रोजेक्ट में किये गए आर्थिक बदलाव, कोरोना आदि की वजह से करीब तीन वर्ष तीन महीने में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। कोरोना की वजह से करीब डेढ़ वर्ष मनपा की जनरल बॉडी मीटिंग  नहीं   हुई।  इसे देखते हुए बुधवार को अंडरग्राउंड मेट्रो (Underground Metro) के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी मिल गई।

पिंपरी-चिंचवड़-स्वारगेट-कात्रज मार्ग (Pimpri-Chinchwad-Swargate-Katraj Road) पर मेट्रो का पिंपरी चिंचवड़ में निगडी तक विस्तार होगा।  इसे पिंपरी-चिंचवड़ मनपा (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) ने मंजूरी दे दी है।  साथ ही केंद्र सरकार ने भी इसे मंजूरी देकर फंड का प्रावधान किया है।  अब पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसे में केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अंडरग्राउंड मेट्रो का काम शुरू होगा।

जमीन की भी जरूरत होगी

मेट्रो (Metro) के खर्च के लिए मनपा को जमीन भी उपलब्ध कराकर देनी होगी।  इसके भूमि अधिग्रहण पर मनपा को 248 करोड़ का अतिरिक्त खर्च करना होगा।  ऐसे में पुणे मनपा को अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए कुल 733 करोड़ 85 लाख रुपए चरणों में खर्च करने होंगे।

* प्रोजेक्ट की 40% रकम केंद्र, राज्य सरकार और मनपा से मिलेगी
* शेष 60% रकम महामेट्रो केंद्र  सरकार से कर्ज लेगी

 

 

Google और Apple दवारा 8 लाख से अधिक एप्स पर लगाया गया प्रतिबंध, ये एप्स शामिल

Pune | एक ही एपिसोड में 31 भूमिका निभाने का अनिकेत ने बनाया रिकॉर्ड