कड़ी धूप से निजात दिलाने पुणेकरों ने खोजा नया फंडा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – औसतन 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी और कड़ी धूप से पुणेकर बेहाल हैं। बढ़े हुए तापमान, कड़ी धूप और तपती सड़कों से बेहाल पुणेकरों को राहत दिलाने के लिए एक नया फंडा खोज निकाला गया है। शहर के मध्य हिस्से में प्रमुख चौकों के सिग्नल्स पर वाहनचालकों के लिए छांव बनायी गई है। कपड़े की छतवाली इस तरह की छांव तीन चौक के सात सिग्नल्स पर बनाई गई है। इससे तपते पुणे के वाहनचालकों को सिग्नल पर थोड़ी राहत मिल रही है। यही नहीं इस छांव के लिए वाहनचालक सिग्नल पर नियमों का पालन करते भी नजर आ रहे हैं।

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के उत्सवप्रमुख विश्वस्त और नगरसेवक हेमंत रासने की संकल्पना से यह उपक्रम चलाया जा रहा है। इसके पहले चरण के तहत फरासखाना चौक, अप्पा बलवंत चौक, सिटी पोस्ट चौक के सात सिग्नल पर रुकने वाले वाहनचालकों के लिए कपड़े की छत बनाई गई है। इसमें सुवर्णयुग तरुण मंडल के चेतन लोढा, प्रकाश चव्हाण, विनायक रासने, सौरभ रायकर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने लगातार तीन दिन तक कड़ी मेहनत की है। कुल 20 जगहों पर बनाई गई इन छतों से वाहनचालकों को कड़ी धूप से राहत मिल रही है।

इस अनूठे उपक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नगरसेवक हेमंत रासने ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, इस साल पुणे में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। सिग्नल के लिए चौक में खड़े वाहनचालकों खासकर दोपहिया चालकों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखकर शहर के मध्य हिस्से के चौकों में छत बनाई गई है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने नागपुर में यह उपक्रम चलाया था उसकी तर्ज पर पुणे में प्रायोगिक तौर पर कपड़े की छत बनाई गई है। आगे इस उपक्रम का विस्तार करने की मंशा जताते हुए रासने ने यह दावा भी किया कि इन छतों के चलते वाहनचालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जेब्रा क्रासिंग के पट्टे खत्म होने के बाद छत बनाई गई है इससे वाहनचालक जेब्रा क्रासिंग के पीछे ही खड़े हो रहे हैं।