Pune | कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी 5 से 6 वर्षों से कांग्रेस के संपर्क में थे – सुशीलकुमार शिंदे 

पुणे (Pune News) : Pune | न्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani) पिछले 5 से 6 वर्षों से कांग्रेस (Congress) के संपर्क में थे।  लेकिन उन्होंने कभी भी पार्टी में शामिल होने की बात नहीं की ।  लेकिन अब वे कांग्रेस के विचारों से सहमत नज़र आ रहे है।  आज कांग्रेस का ग्राफ ऊपर की तरफ नहीं जा रहा है फिर भी वे एक-एक करके आ रहे है।  ऐसे समय में जब इस तरह के लोग कांग्रेस में आ रहे है तो उनका स्वागत है।  यह राय पूर्व गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे (Sushilkumar Shinde) ने व्यक्त की है।  वे पुणे (Pune) में एक पुस्तक के विमोचन के लिए आये थे।  इसके बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस ने शिवसेना (Shiv sena)के साथ शामिल होकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को स्वीकार किया है।  ऐसे में कांग्रेस की हिंदुत्ववादी की कोई भूमिका नहीं है।

 

जिनके हाथ में सत्ता थी वह सही ढंग से सरकार नहीं चला पाए इसलिए तीनों दलों को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर एकसाथ आना पड़ा है।  केवल सत्ता पाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए ये तीनों दल एकसाथ आये है।

युवाओं  को मौका नहीं मिल रहा यह उन्हें देना होगा

उन्होंने कहा कि मौके देने पड़ते है।  सुशील कुमार शिंदे (Sushilkumar Shinde) को कोई नहीं जानता था।  मौके मिलने के बाद सभी लोगों को पता चला कि सुशील कुमार शिंदे  कौन है. राजनीति (Politics) में युवाओं को मौके नहीं दिए जा रहे  है यह उन्हें देना होगा।  यह सलाह भी उन्होंने दी।

राहुल गांधी की मौजूदगी में दोनों का कांग्रेस में प्रवेश

दो दिन पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) के विधार्थी संगठन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी (jignesh mevani) ने आख़िरकार कांग्रेस में प्रवेश किया।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) और केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में यह प्रवेश हुआ।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष हार्दिक पटेल  (Hardik Patel) ने इन दोनों नेताओं और कांग्रेस नेतृत्व से बात कर मध्यस्थता कराई। इस प्रवेश से पूर्व शहीद भगतसिंह पार्क में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी के साथ राहुल गांधी ने एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया ।

 

Maharashtra | कोरोना काल में भी राज्य वेयरहाउस महामंडल को 110 करोड़ का फायदा